ऑपरेशन मुक्ति “भिक्षा नहीं, शिक्षा दें “।

0
1525

रुद्रप्रयाग -ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत जनपद रुद्रप्रयाग की ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा कस्बा रुद्रप्रयाग के को बच्चों को भिक्षा न देकर उनको शिक्षा के लिए प्रेरित करने को जागरुक किया गया।

एसपी रुद्रप्रयाग के निर्देशों के क्रम में नोडल अधिकारी ऑपरेशन मुक्ति/सीओ ऑपरेशन्स/यातायात श्रीमती हर्षवर्द्धनी के नेतृत्व में प्रभारी महिला हेल्पलाइन रुद्रप्रयाग श्रीमती ज्योति कंडारी व जनपद रुद्रप्रयाग की ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा गुलाबराय में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें स्थानीय लोगों एवं बच्चों को ऑपरेशन मुक्ति के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई।

गुलाबराय मैदान के प्रवेश द्वार पर बैनर लगाकर छोटे बच्चों को बाल श्रम न करवाने व भिक्षा न देने के सम्बन्ध में जागरुक किया गया। साथ ही अपील की गई कि अगर आपको कहीं भी इस प्रकार से छोटे बच्चे भिक्षा मांगते हुए या बाल श्रम करते हुए दिखें तो इसकी सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस को दें, जिसमें पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
भिक्षा मांग रहे बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करें, जिससे
भिक्षावृत्ति में लगे बच्चों को भिक्षा से शिक्षा की ओर अग्रसर कर उनके भविष्य को उज्जवल बनाने में सफलता मिल सके।
इसके अतिरिक्त उपस्थित जन समुदाय को उत्तराखण्ड पुलिस एप, महिला सम्बन्धी अपराधों, साइबर अपराध से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से ऑपरेशन मुक्ति अभियान को निरन्तर प्रत्येक थाना क्षेत्रान्तर्गत क्रियान्वित किया जा रहा है।
इस अवसर पर प्रभारी महिला हैल्पलाइन उपनिरीक्षक ज्योति कंडारी, महिला आरक्षी रुचि रावत सहित जनपद रुद्रप्रयाग की ऑपरेशन मुक्ति टीम के सदस्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here