रुद्रप्रयाग:अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षक दिवस 5 सितम्बर को अटारी बॉर्डर से शुरू हुई रथ यात्रा आज रुद्रप्रयाग जिले में पहुँची जहाँ रुद्रप्रयाग जनपद की सीमा खाँखरा में रुद्रप्रयाग के जिले प्राथमिक शिक्षक संगठन सहित राजकीय शिक्षक संघ रुद्रप्रयाग के जिलाध्यक्ष नरेश भट्ट,अंकित रौथाण, शिशुपाल रावत ,शंकर भट्ट द्वारा भी फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया गया और समर्थन का पत्र भी सौंपा गया। इस रथ यात्रा का मुख्य उद्देश्य शिक्षक-कर्मचारियों सहित जनसाधारण को जनहितकारी सामाजिक-आर्थिक सुरक्षा की पुरानी पेंशन योजना के फायदे और नई पेंशन योजना के गम्भीर नुकसान के प्रति जागरूक और एकजुट करना है। जिसके लिए सम्पूर्ण देश की चारों दिशाओं से अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में 5 अक्टूबर अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी चारों रथ यात्राओं का समापन दिल्ली में एक विशाल रैली के रूप में सम्पन्न होगा।उत्तर क्षेत्र की रथ यात्रा की अगुवाई कर रहे राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ0 रामचन्द्र डबास के साथ दिल्ली प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव दीपक पंत प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा प्रदेश के महामंत्री तरुण सुहाग हिमांचल प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ के संजय पीसी और संजीत रोहिला इस यात्रा में शामिल रहे। । अपने वक्तव्य में डॉ0 डबास ने कहा कि देश के सभी नेता-मंत्री तो स्वयं कई-कई पेंशन एक साथ ले रहे हैं लेकिन देश के भविष्य निर्माता शिक्षकों और कर्मचारियों को सरकार पेंशन नहीं दे रही है ये संविधान द्वारा प्रदत्त एक कल्याणकारी राज्य की मूल अवधारणा को भी ध्वस्त करती है।साथ ही उन्होंने राज्य और केंद्र की सरकारों को भी चेताया कि यदि जल्दी ही सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को लागू नहीं किया तो 2024 में होने वाले आम चुनावों में सरकार को इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा।इस अवसर पर जिले के प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों अध्यक्ष विक्रम सिंह झिंक्वाण महामंत्री दिनेश चंद्र भट्ट कोषाध्यक्ष रघुवीर सिंह बुटोला प्रवक्ता वीरेन्द्र सिंह कठैत मीडिया प्रभारी अनवर सिद्दीकी सहित ब्लॉक शाखाओं के सभी पदाधिकारियों सहित दिनेश रौथाण,अनूप नेगी,त्रिलोक सिंह रावत,शिव प्रसाद भट्ट ,लक्ष्मी नेगी, नीलम बिष्ट,गजेन्द्र रौतेला,राकेश नैनवाल,दिगम्बर गुसाईं,गिरिजेश सेमवाल आदि सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here