रुद्रप्रयाग ।।उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय के स्तर से प्राप्त दिशा-निर्देशों पर पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स रुद्रप्रयाग के पर्यवेक्षण में जनपद के एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रभारी निरीक्षक श्री मनोज नेगी और प्रभारी महिला हैल्पलाइन श्रीमती ज्योति कण्डारी द्वारा जनपद की ऑपरेशन मुक्ति टीम के सदस्यों द्वारा कस्बा रुद्रप्रयाग में आम जनमानस को ऑपरेशन मुक्ति के सम्बन्ध में जानकारी दी गई
और भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों की खोजबीन और सत्यापन हेतु अभियान चलाया गया। आम जनमानस से भी अपील की गयी कि भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों के सम्बन्ध में पुलिस को सूचित करें। पुलिस के स्तर से ऐसे बच्चों का दाखिला सम्बन्धित नजदीकी विद्यालय में कराया जायेगा।