पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम को नगद 25000रुपये देने की घोषणा।

चार टीम चार अलग अलग  स्थानों पर जा कर किया नितिन भण्डारी हत्याकांड का खुलासा।

हरिद्वार ।।भगवानपुर में कुछ दिन पूर्व हुई युवक  हत्या का आज हरिद्वार पुलिस ने खुलासा कर दिया।पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए कहा कि  पैसे के लेंन देंन को लेकर मृतक के जान पहचान वाले चार युवकों ने ही उसकी हत्या की थी।रूड़कीं सिविल लाइन कोतवाली में पहुंचे एस एस पी अजय सिंह के मुताबिक एक दिसंबर को थाना भगवानपुर की चांद कॉलोनी में लोहे की टंकी से  युवक का शव बरामद हुआ था जिसकी पहचान नितिन भंडारी पुत्र ओमप्रकाश भंडारी निवासी ग्राम चौडीख ज़िला पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई थी।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया की कई पुलिस टीमों का गठन किया गया था जिस मकान में आरोपी रह रहे थे उस मकान का मालिक  द्वारा  किरायादरो का सत्यापन नहीं कराया गया था। जिसको लेकर पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी ।वहीं मृतक की जेब से पुलिस को एक कंपनी का कागज मिला था जिस आधार पर मृतक की पुलिस के द्वारा शिनाख्त की गई और परिजनों से संपर्क कर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू की गई। साथ ही मृतक के मोबाइल से मिले नंबरों के आधार पर पुलिस टीम आरोपियों तक पहुंची जिससे पता चला कि आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद जयपुर,नोएडा बुलंदशहर और गाजियाबाद अलग अलग शहरों में ठहरे हुए हैं जिसके बाद पुलिस टीम के द्वारा 4 दिसंबर को घटना में संलिप्त अभियुक्तगण गुलशन,आजाद नौशाद व एक नाबालिक किशोर को गिरफ्तार किया गया है और माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। एसएसपी हरिद्वार बताया कि चारों आरोपियों ने रुपयों के लेनदेन को लेकर घटना को अंजाम दिया था। 27 नवंबर की रात्रि को आरोपियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था और 28 नवंबर को शव को छुपाने के लिए कस्बा भगवानपुर से अनाज की बड़ी टंकी लाकर शव को टंकी में छुपा कर चारो आरोपी मकान खाली कर मौके से फरार हो गए थे । जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी हरिद्वार में ₹25000 का नगद इनाम देने की घोषणा करी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here