पर्यटन की दृष्टि से रुद्रप्रयाग मुख्यालय की है अलग पहचान,बद्री केदार आने जाने वाले यात्रियों का मुख्य पड़ाव।
देश विदेश व स्थानीय लोगो को मिले पार्किंग संगम,व घाटों की सुविधा ।
जिला रुद्रप्रयाग पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान रखता है तथा जिले में आने वाले पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जनपद मुख्यालय के अंतर्गत जवाड़ी बाईपास पर निर्माणाधीन पार्क एवं व्यू प्वाइंट तथा संगम घाट में चल रहे निर्माण कार्यों का जिलाधिकारी ने आज संबंधित अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर किए जा रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेते हुए संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी द्वारा संगम घाट पर राज्य योजना के तहत किए जा रहे आरती मंच के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए चल रहे कार्यों का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए गए कि घाट के निर्माण हेतु जो भी कार्य अवशेष हैं जिसमें सीढ़ियों का चौड़ीकरण, चैंजिंग रूम का मरम्मत कार्य, रैलिंग, टाइल एवं प्लास्टर के अवशेष कार्यों को यथाशीघ्र गुणवत्ता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें ताकि घाट पर आरती करने वाले स्थानीय लोगों एवं आने वाले पर्यटकों को इसका लाभ उपलब्ध हो सके। अधिशासी अभियंता हितेश पाल ने जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि घाट में आरती मंच के निर्माण के लिए एक करोड़ 2 लाख 85 हजार की धनराशि स्वीकृत हुई है, जिसमें से निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है एवं प्लास्टर, रैलिंग एवं टाइल का कार्य गतिमान है। उन्होंने कहा कि जनवरी, 2023 के अंत तक चल रहे कार्यों को पूर्ण कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा जवाड़ी बाईपास में पर्यटन विभाग द्वारा बनाए जा रहे निर्माण कार्य का भी स्थलीय निरीक्षण कर चल रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की जिसमें कार्यदायी संस्था के अधिशासी अभियंता द्वारा अवगत कराया गया है
कि पार्क के लिए 95 लाख 42 हजार की धनराशि स्वीकृत हुई है जिसमें बच्चों, युवाओं एवं बुजुर्गों के लिए सभी आयु वर्ग को ध्यान में रखते हुए सभी के लिए पार्क में व्यवस्था की जा रही है जिसमें बच्चों के लिए पार्क में झूलों की व्यवस्था, युवाओं के लिए जिम तथा बुजुर्गों के लिए योगा प्लेटफार्म तैयार किया जा रहा है। इसके साथ ही लगभग 80 से 100 लोगों के बैठने के लिए ओपन ईयर थियेटर भी बनाया जा रहा है। इसके साथ ही पर्यटन की गतिविधियों के दृष्टिगत व्यू प्वाइंट, सेल्फी प्वाइंट एवं बैठने के लिए उचित व्यवस्था की जा रही है। जिलाधिकारी ने घाटों की उचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि यदि घाटों की सफाई के लिए किसी तरह से धनराशि की कमी है तो इसके लिए आंगणन प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए ताकि इसके लिए यथाशीघ्र धनराशि निर्गत कराई जा सके।