रुद्रप्रयाग ।जनपद रुद्रप्रयाग के विभन्न क्षेत्रो में रात्रि ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस कमियों को इस सर्द मौसम में अलाव एवं सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था
पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग श्रीमती विशाखा अशोक भदाणे ने जनपद में अपना कार्यभार ग्रहण करने के पहले ही दिवस स्पष्ट तौर पर निर्देश दिये गये थे ।कि जनपद के व्यस्ततम कस्बों में पुलिस की विजिबिलिटी एवं अलर्टनेस दिखनी चाहिए, साथ ही जनपद हेतु उपलब्ध हाईवे पेट्रोल वाहन भी निरन्तर गश्त में रहने चाहिए। दिन के समय तो पुलिस बल मौजूद रहता ही है, परन्तु रात्रि के समय भी पुलिस बल की उपस्थिति होनी आवश्यक है।
साथ ही सम्बन्धित प्रभारियों को यह भी निर्देश दिये गये हैं कि कार्मिकों से ड्यूटी लिये जाने के साथ ही उनके मनोबल एवं कल्याण को ध्यान में रखते हुए अत्यधिक ठण्ड के दृष्टिगत ड्यूटीरत पुलिस बल को अलाव एवं चाय-बिस्किट की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। स्वयं पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा भी विगत दिनों में पुलिस की रात्रि के समय की सतर्कता एवं विजिबिलिटी को चेक करने हेतु रात्रि भ्रमण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे।निर्गत निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग द्वारा रुद्रप्रयाग बाजार की ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को रात्रि 1-2 बजे के लगभग चाय-बिस्किट उपलब्ध कराये गये। साथ ही बाजार में नियुक्त पुलिस बल के लिए अलाव की व्यवस्था भी की गयी है।ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस कार्मिकों द्वारा पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग का आभार प्रकट किया गया ।