NH 707A नंदगांव पीपलडाली के पास दर्दनाक हादसा हुआ है बाइक सवार कांवड़िए के ऊपर पहाड़ी से भारी मलबा गिरा इस वाहन नबंर-UP15-PB-9336 बाइक में दो कांवड़िए सवार थे जिसमें मुकुल पुत्र सुनील उम्र 21 वर्ष ग्राम व थाना कंकरखेड़ा मेरठ उत्तर प्रदेश की मौत हो गई दूसरा सनी पुत्र धर्मवीर उम्र 30 वर्ष ग्राम व थाना कंकरखेड़ा मेरठ उत्तर प्रदेश का है जो खाई में गिरा है और घायल है बताया जा रहे बाइक सवार कांवड़िए गंगोत्री से केदारनाथ जा रहे थे,एम्बुलेंस रवाना पुलिस फोर्स म Sdrf भी मौके पर है।