रुद्रप्रयाग गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग तिलवाडा बाजार में आए दिन जाम से जूझना पड़ रहा है राहगीरों को।
तिलवाडा ।राष्ट्रीय राजमार्ग 107 के अंतर्गत नगर पंचायत तिलवाडा के मुख्य बाजार में आने जाने वाले लोगो को घण्टो जाम से जूझना पड़ रहा है ।वर्ष 2016 में रुद्रप्रयाग गौरीकुंड मोटर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत डबल लेन की घोषणा किई गयी ।लेकिन विभागीय विषमता के कारण स्थानीय बाजारों में मार्ग को 24 मीटर चौड़ीकरण में रखा गया ।स्थानीय लोगो के द्वारा आंदोलन कर के 14 मीटर सड़क को अपनी सहमति दी गई ।लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग रूद्रप्रयाग की उदासीनता के कारण तिलवाडा बाजार के 20 प्रतिशत भवन स्वामियों को आठ वर्षों से भवन का मुआवजा नही दिया गया और जिन भवन स्वामियों को मुआवजा दिया भी गया है उस खाली भूमि पर अभी तक सड़क का निर्माण नही हो पाया है तिलवाडा बाजार में आये दिन घण्टो जाम लगता है लेकिन प्रशासन इस कि सुध नही ले पा रहा ।जाम से केवल आने जाने वाले ही प्रभावित नही हो रहे बल्कि यंहा व्यापार कर रहे व्यापारी भी वर्षो से प्रभावित हो रहे है ।जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग व पुलिस अधीक्षक का रोजना इस मार्ग से आना जाना हो रहा है इन लोगो की सड़क पर वीआईपी व्यवस्था होने से उस समय सड़क तो खाली हो जाती है लेकिन आम लोगो रोजना जाम से जूझना पड़ रहा है उत्तराखण्ड के चार धामो में आगामी मई माह यात्रा प्राम्भ होने जा रही है जिसप्रकार से तिलवाडा, रामपुर ,सिल्ली बाजारों में सड़क की स्थिति बनी हुई है देश विदेश आने वाले तीर्थ यात्रियों को भी इस बार भी जाम की स्थिति से जूझना पड़ेगा।
केदारनाथ यात्रा का शुरू होने को केवल चार सप्ताह से भी कम समय रहेगा गया है लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग रुद्रप्रयाग (सिल्ली) कुम्भकर्णीय नींद में सोया हुआ है तिलवाडा बाजार गंगोत्री,यमनोत्री,बद्रीनाथ व केदारनाथ यात्रा का मुख पड़ाव है लेकिन इस बाजार सड़क स्थिति बहुत खराब हो रखी है सभी भवन स्वामियों को भवन का प्रतिकार नही मिलने से भवन स्वामी भी भवन खाली नही कर पा रहे है ।जो जमीन खाली हो गई है उसपर कार्यदाहि संस्था निर्माण नही कर पा रहा है । बाजार के चारो तरफ धूल धकड़ व गन्दगी अम्बार भी इस बार यात्रियों को देखने को मिलेगा ।
आये दिन तिलवाडा में लग रहे जाम को भी अब जिला प्रशासन अनदेखा करते हुए नजर आ रहा है ।