नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर सिंह पंवार का कार्यकर्ताओ द्वारा जोरदार स्वागत ।

फूल मालाओं व डोल नगड़ो के साथ हुआ जनपद आगमन पर स्वागत ।


रुद्रप्रयाग ।।
भरतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष महावीर सिंह पंवार के जनपद रुद्रप्रयाग में पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्य कर्ताओ ने जनपद रुद्रप्रयाग की सीमा खांकरा में जा कर डोल नगाड़ो व फूलो की मालाओ के साथ स्वागत किया गया ।

भरतीय जनता पार्टी के सभी जेष्ठ ,श्रेष्ठ कार्यकर्ता भाजपा जिला कार्यालय गुलाबराय में इक्कठा हो कर फूल माला हाथ मे लेकर सड़को पर उतर जिलाध्यक्ष ,भाजपा प्रदेश संगठन व प्रदेश सरकार के नारे स्वागत में लगाते हुए नजर आए ।नये भाजपा जिलाध्यक्ष के स्वागत में भारतीय जनतारुद्रप्रयाग

भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष महावीर पवार का भाजपा जिला कार्यालय में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।भाजपा युवा मोर्चा  कार्य कर्ताओं के द्वारा बाइक रैली भी निकाली गई है।
महिला मोर्चा द्वारा पार्टी कार्यालय में टीका चंदन के साथ भव्य स्वागत किया गया।। संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों द्वारा स्वस्ति वाचन पाठ किया गया ।।पार्टी कार्यालय में भारत माता,श्यामाप्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर दीप प्रज्वलित कर कार्य क्रम का शुभारम्भ किया गया ।।इस अवसर पर नव नियुक्त जिला अध्यक्ष महाबीर पंवार ने कहा कि मुझे भारतीय जनता पार्टी रुद्रप्रयाग के जिला अध्यक्ष पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर में राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला संगठन व सभी पदाधिकारियो एवं देवतुलय कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए बहुत बहुत धन्यबाद देता हूँ कि आपने मुझे इस महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी दी हैं। में विश्वास दिलाता हूँ कि मै अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन करूँगा। में संगठन के सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर बूथ स्तर तक मजबूत संगठन बनाने और साथ ही केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को कार्यकर्ताओ के माध्यम से जन जन तक ले जाने के लिए संकल्पित रहूँगा। मै विश्वास दिलाता हूँ कि जिला संगठन में सभी वर्गों को उचित स्थान दिया जाएगा। साथ ही निवर्तमान जिला अध्यक्ष सहित सभी पूर्व जिला अध्यक्षों को साथ लेकर संगठन को और अधिक मजबूत किया जाएगा। इस अवसर पर निवर्तमान जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल ने नव नियुक्त जिला अध्यक्ष महाबीर पंवार का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए शुभकामनाएँ दी ।साथ ही उन्होंने रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत तथा जिला पंचायत अध्यक्ष अमर देई शाह ,प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल को भी पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए शुभकामनाएँ दी ।।
इस अवसर पर रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी व केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत अध्यक्ष जिला पंचस्यत अमरदेई देई शाह , प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कपरवान, वाचस्पति सेमवाल ,शकुन्तला जगवाण पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चंडी प्रसाद भट्ट , विक्रम पटवाल आदि ने भी सम्बोधित करते हुए नव नियुक्त जिला अध्यक्ष को बधाई व शुभकामनाएँ देते हुए निवर्तमान जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल के कार्यकाल को स्वर्णिम बताते हुए उन्हें भी शुभकामनाएँ दी ।

नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर सिंह पंवार ने कहा कि मेरा अध्यक्ष बनना काम कार्यकर्ता का बनना है जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन ने मुझ पर भरोसा जताया है मैं संगठन की मजबूती के लिये हमेशा अपना 100 प्रतिशत योगदान दूंगा।मैं भरतीय जनता पार्टी के हरेक कार्य कर्ताओ की उम्मीदों पर खरा उतरने की भरपूर कोशिश करूंगा ।और सभी कार्य कर्ताओ को साथ लेकर सरकार व सगंठन की मजबूती के लिये कार्य करता रहूंगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here