नवयुग कंपनी के पीएम का विज्ञान से उड़ा भरोसा, लिया आस्था का सहारा।।

बाबा बौख नाग के थान भाटिया गांव पहुंचे, तीन दिनों में बाहर निकालने श्रमिक: बौखनाग।।

हर कोई 5g के युग में विज्ञान को चमत्कार मान रहा है। लेकिन नवयुग कंपनी ने अब विज्ञान के आगे हाथ खड़े कर आस्था का सहारा लेने लगे हैं। जी हम बात रहे सिल्क्यारा निर्माणाधीन टनल में कार्य कर रहे एन एचडीआईएल कंपनी के अंडरटेकिंग नवयुग कंपनी टनल का कार्य कर रही है यह वही कंपनी है जी जिसने सुरंग के मुहाने पर खड़ी बाबा बौखनाग के मंदिर को किनारे करते हुए अपना निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। अब जब पिछले 12 नवंबर से 41 श्रमिक टनल के अंदर फंसे हुए हैं और अमेरिका की आधुनिक तकनीकी से निर्मित ऑगर ड्रिलिंग मशीन से लेकर दुनिया भर के एक्सपर्ट ने पहाड़ के आगे घुटने टेक दिए तब सोमवार सुबह को नवयुग कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर बौखनाग के थान भाटिया गांव पहुंचकर बाबा से श्रमिकों को बाहर निकालने की विनीत की है। बाबा बौखनाग ने पीएम को आशीर्वाद देते हुए कहा है कि 3 दिन के भीतर सभी श्रमिक सुरक्षित बाहर निकलेंगे ,लेकिन एक शर्त जरूर रखी है शर्त यह है कि निर्माणाधीन टनल के दोनों मुहाने पर बाबा बौखनाग के मंदिर बनाए जिसे पीएम ने स्वीकार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here