नशे में चूर व्यक्ति ने कोटेश्वर माधवाश्रम अस्पताल में मचाया हुडदंग ।
रुद्रप्रयाग । कल देर रात एक शराबी ने कोटेश्वर माधवाश्रम में हुडदंग मचाया,शराबी इस कदर नशे में था कि जो भी उसके सामने आ रहा था उसी के साथ मारपीट करने को उतारू हो रहा था पहले उसने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की फिर जो भी उसके आस पास आया उससे कहने लगा कि मैने मारपीट की लेकिन मारपीट कर था और ये सब कह रहा था कि मेरा बीडियों बनाओं।
मारपीट करने वाला ये शराबी बताया जा रहा है कि जिला चमोली के घाट क्षेत्र का है और अपने पत्नी के साथ किसी मरीज के साथ हडडी का ईलाज कराने केलिए कोटेश्वर माधवश्राम में आया हुआ था और मांग कर रहा था अलग से कमरा चाहिये जिस पर अस्पताल वालों ने कमरा देने से मना कर दिया, शराबी आग बबूला हो गया ,कर्मचारीयेां द्धारा कई बार समझाने के बाद भी नहीं समझा और मारपीट पर उतारू हो गया इस पर अस्पताल कर्मचारीयों द्धारा सीएमएस डॉ राजीव सिहं पाल को इसकी सूचना दी, जिसके बाद सीएमएस ने पुलिस को इसकी सूचना दी और श्किायत के बाद देर रात पुलिस कोटेश्वर अस्पताल पहॅूची। और शराबी युवक का मेडिकल करवाने के बाद उसका पुलिस एक्ट में चालान काट दिया गया है।