ऋृषिकेश बद्रीनाथ राजमार्ग 58 पर नरकोटा के पास रेलवे टनल के सामने राजमार्ग पर एक लाल रंग की बैलीनो ंकार काफी दिनों से खड़ी हो रखी हैं। गाड़ी पूरी तरह से बंद हैं। गांडी का नम्बर डीएल 8सीएयू 5661 है। गाड़ी के आस पास काफी बदबू आने पर लोगों को जब यह महसूस हुआ तो गाड़ी के अन्दर झांक कर देखा तो गाड़ी के अन्दर एक डेढ बाडी दिखाई दे रही है। स्थानीय लोगों पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहॅूच गयी हैं और पुलिस द्धारा एक्सपर्ड को पौड़ी से बुला दिया गया है। अब एक्सपर्ड के द्धारा ही गाड़ी को खोला जायेगा और पूरी जांच परख कर जानकारी जुटाकर कहां की ये गाडी हैं कौन इसको चला रहा है कितने दिन से ये गाडी इस स्थान पर खड़ी है।
*आज प्रातः काल रुद्रप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत नरकोटा के पास खड़े वाहन में मिले अज्ञात व्यक्ति की हुई शिनाख्त।*
*मृतक की पहचान नार्थ वेस्ट दिल्ली निवासी अनूप के रूप में हुई है।*
आज प्रातःकाल जनपद रुद्रप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत स्थित स्थान नरकोटा के पास रेलवे प्रोजेक्ट के तहत कार्यदायी संस्था मेघा कम्पनी के प्रतिनिधि द्वारा सूचित किया गया कि नरकोटा सड़क पर एक लाल रंग की बलेनो कार नम्बर डीएल 8 सीएयू 5661 में अज्ञात शव है। इस सूचना पर तत्काल कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग विकास पुण्डीर सहित अधीनस्थ पुलिस बल के मौके पर पहुंचने पर घटनास्थल को सुरक्षित कराने के साथ ही नजदीकी जनपद पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर से फील्ड यूनिट की फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची तथा घटनास्थल पर साक्ष्य संकलन सहित आवश्यक कार्यवाही करने के बाद शव को पंचायतनामा/पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है।
उक्त घटनाक्रम में जनपद पुलिस के स्तर से एसएचओ रुद्रप्रयाग द्वारा तात्कालिक रूप से प्रारम्भिक जांच की गयी, उक्त वाहन के पंजीकरण नम्बर के आधार पर जानकारी ज्ञात हुई तो उक्त से मिले मोबाइल नम्बर के आधार पर किसी महिला द्वारा कॉल रिसीव कर उक्त वाहन को कार 24 डॉट कॉम के माध्यम से तकरीबन सालभर पहले बेचा जाना बताया गया। इस पर उक्त महिला द्वारा कार 24 डॉट कॉम को इस बाबत सूचना दी गयी, जिस पर मृतक के घर से उसके भाई ने सम्बन्धित जांचकर्ता एसएचओ कोतवाली रुद्रप्रयाग से सम्पर्क स्थापित किया गया। जिनके द्वारा इस वाहन के चालक को उनका खुद का सगा भाई होना बताया गया तथा कुछ दिनों पूर्व मृतक का अपने परिवार के दो चचेरे भाईयों के साथ दिनांक 10 अप्रैल 2025 को दिल्ली से उत्तराखण्ड के कौशानी क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण पर जाना बताया गया। तथा दिनांक 12 अप्रैल 2025 को रुद्रप्रयाग के आस-पास अपने चचेरे भाईयों को अपने वाहन से उतार दिया तथा उनको बताया गया कि तुम लोग चले जाओ वह स्वयं ही बाद में दिल्ली आ जायेगा। यह सूचना भी 12 तारीख को इन चचेरे भाईयों ने घर पर दे दी थी कि अनूप ने उनको रास्ते में ही उतार दिया है। उक्त वाहन का दिनांक 12 अप्रैल 2025 को साढ़े तीन बजे करीब जनपद की जवाड़ी चौकी पर लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर मुख्य बाजार रूद्रप्रयाग की ओर से आगे श्रीनगर की ओर जाना पाया गया है। परिजनों (भाई) से हुई वार्ता के अनुसार मृतक के परिजन अपने घर दिल्ली से रुद्रप्रयाग की ओर चल दिये हैं। परिजनों द्वारा बताये गये विवरण के तथा वाहन में मिले मृतक के आधार कार्ड के अनुसार मृतक की पहचान अनूप सिंह पुत्र श्री ओमप्रकाश, निवासी सुल्तानपुर रोड़, नार्थ वेस्ट दिल्ली के रूप में हुई है। उक्त वाहन में 02 शराब की बोतलें (लगभग खाली दशा में), गिलास, नमकीन इत्यादि बरामद हुई हैं। साथ ही वाहन का एसी खुला हुआ था लगातार एसी खुले होने के कारण वाहन चलने की दशा में न होने के कारण रिकवरी वैन की मदद से वाहन का उक्त स्थल से हटाया गया है। परिजनों के जनपद में पहुंचने पर की जाने वाली अग्रिम कार्यवाही का विवरण अलग से साझा किया जायेगा।