बिग ब्रेकिंग – कालाढूंगी
नैनीताल विधानसभा के कोटाबाग ब्लॉक बाघनी पुल के पास हुआ बड़ा हादसा।
देवीपुरा सौड़ मोटर मार्ग में कार खाई में गिरी।
कार करीब पांच सौ मीटर गहरी खाई में गिरी।
कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत।
मृतक सभी दिल्ली के बताए जा रहे हैं।
======
नैनीताल विधानसभा के कोटाबाग ब्लॉक बाघनी पुल के पास हुआ बड़ा हादसा। देवीपुरा _सौड मोटर मार्ग में हुआ कार गिरने से हादसा।
500मीटर नीचे खाई में गिरी कार । कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत। दिल्ली no की कार बताई जा रही।pmgsy जमरानी खंड द्वारा सड़क से मलवा नही हटाने से ग्रामीण लगातार मांग कर रहे थे ।अधिकारियो के कानो में जू तक नही रेंगी।
अधिकारी कोई सुनने को तैयार नहीं अंधेर नगरी चौपट राजा।