तिलवाडा ।।तिलवाडा नगर क्षेत्र के अंतर्गत एक सनसनीखेज मौत का मामला सामने आया है जिसमे 32 वर्षीय युवक रस्सी के सहारे लटका हुआ मामला सामने आया है।बताया जा रहा है ग्राम मठियाणा निवासी सूरज सिंह रावत पुत्र बलवीर सिंह रावत के गले मे रस्सी टांक कर झूलता हुआ नजर आया है सुबह जैसे कि उक्त मृतक की पत्नी अपने मवेशियों को चारा देने गोशाला गई तो उन्होनें देखा कि उनका पति गोशाला के बाहर गाय को बांधने वाले रस्सी के सहारे लटका हुआ है उन्होंने आन फानन में दरांती से रस्सी को काट दिया लेकिन तब तक सूरज सिंह की मौत हो चुकी थी ।
मौत का मामला रहस्यमय बना हुआ है आत्महत्या है या किसी ने बारदात कर के उसे रस्सी के सहारे टांक दिया ।यह जांच का विषय बना हुआ है जैसे कि आसपास के लोगो व ग्रामीणों को मौत की घटना की सूचना मिली तो सभी लोग घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की सूचना दूरभाष पर पुलिस को दी ।अगस्त्यमुनि थाना प्रभारी महेश रावत मय पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर शव को अपने कब्जे मे लिया।मृतक शव पंचनामा भर कर पोस्टमार्डम के लिए जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग को भेजा जा रहा है।