रुद्रप्रयाग। दिल्ली में G20 की बैठक होने से दिल्ली के सभी स्कूल व सरकारी प्राइवेट सेक्टर में तीन दिनों की छुट्टी होने से वंहा से लोग आजकल उत्तराखण्ड घूमने आए है। छुट्टियां होने से दो दिन पूर्व दिल्ली से चोपता घूमने आए दो दोस्तो में से आज एक रुद्रप्रयाग संगम के पास नदी में डूब गया। चोपता से आने के बाद दोनों आज दोपर के समय नहाने संगम पर निकल पड़े ।कुछ देर तक दोनों नहाने लगे लेकिन उनमें कशिश बहुगुणा का पांव पत्थर में फिसने से नदी के तेज बहाव में डूब गया।आस पास के लोगो द्वारा पुलिस व आपदा प्रबंधन टीम को फोन किया तो आपद प्रबन्धन टीम मौके पर पहुंचते ही रेस्क्यू व खोजबीन शुरू की लेकिन नदी का बहाव तेज होने के कारण मृत का कोई पता नही चल पा रहा है । आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार का कहना है की आज दोपहर में 3:00 बजे के लगभग दो दोस्त
कशिश बहुगुणा उम्र 24 वर्ष पुत्र राजेश बहुगुणा निवासी दिलशाद गार्डन नई दिल्ली
तथा सौरभ भंडारी पुत्र जसवंत भंडारी निवासी मयूर विहार फेस 3 नई दिल्लीदोनों दोस्त जो की मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले हैं ये दोनों वर्तमान में दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं आजकल दिल्ली में छुट्टियां होने से ये दिल्ली से चोपता घूमने आए थे आज चोपता से वापस दिल्ली जा रहे थे संगम के पास नहाते वक्त पैर फिसल कर कशिश बहुगुणा नदी में बह गया।नदी में खोजबीन व रेस्क्यू करने के बाद भी कही पता नही चल पा रहा ।कशिश बहुगुणा के नदी में डूबने की खबर उसके माता पिता दे दी गई है।