तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल टक्कर से 9 वर्षीय बालक की मौत ।

रुद्रप्रयाग/। आज दोपर के समय अगस्त्यमुनि नगर क्षेत्र के बनियाडी वार्ड के देवनगर में एक 9 वर्षीय बच्चे की सडक पार करते समय मोटर साइकिल से जबरदस्त टक्कर के कारण दर्दनाक मौत हो गयी।

पुलिस ने मोटर साइकिल चालक के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज

जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सदानंद पोखरियाल ने बताया कि रविवार दोपहर करीब ढाई बजे देवनगर में एक्सीडेंट की सूचना मिली। स्थानीय लोगों के सहयोग से रायडी निवासी 9 वर्षीय दक्ष राज पुत्र देवराज को अगस्त्यमुनि अस्पताल लाया गया जहाँ डाक्टर ने उसे मृत बताया। जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए रुद्रप्रयाग ले जाया गया। बताया जा रहा है कि बच्चा अपने दादी दादा के साथ बनियाडी में किसी सतसंग सभा में सम्मिलित होने के बाद दुकान से सामान लेने के लिए सड़क पार कर रहे थे, इसी दौरान अगस्त्यमुनि की और से हाईस्पीड में आ रहे अपाची बाइक से जोरदार टक्कर हो गयी। मृतक बच्चों के परिजनों की तहरीर पर मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ अगस्त्यमुनि थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here