बेलनी मोटर पुल के जर्जर होने व बड़े वाहनों की आवाजाही न होने से लोगो को करना पड़ रहा है परेशानियों का सामना।

0
1270

रुद्रप्रयाग। नगर मुख्यालय स्थित अलकनंदा नदी पर बेलनी पुल के स्थान पर शासन-प्रशासन द्वारा नए पुल निर्माण की दिशा में कोई कार्रवाई न करने से गुस्साए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नगर में एक दिवसीय धरना दिया। बेलनी पुल के समीप ही धरना देते हुए कांग्रेसियों ने कहा कि प्रशासन ने पुल की जर्जर हालत को देखते हुए भारी वाहनों की आवाजाही तो रोक दी किंतु इसके निर्माण की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
केदारनाथ घाटी और नागपुर क्षेत्र की 75 फीसदी जनता करती है पुल से आवाजाही पुल के समीप कांग्रेस जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट और नगर अध्यक्ष प्रशांत डोभाल की मौजूदगी में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना देते हुए सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की साथ ही आक्रोश व्यक्त किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट एवं ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने कहा कि इस पुल से केदारघाटी और नागपुर क्षेत्र की 75 फीसदी जनता निर्भर है किंतु पुल की जर्जर हालत में सुधार नहीं किया जा रहा है। यहां नए पुल निर्माण की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है।

बेलनी पुल जर्जर होने से प्रशासन ने भारी वाहनों की रोकी है आवाजाही प्रशासन ने भारी वाहनों की आवाजाही रोक दी किंतु नए पुल बनाने को लेकर कार्रवाई नहीं की जा रही है। कहा कि यदि जल्द नए पुल का निर्माण नहीं किया गया तो कांग्रेसी बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल, गौचर के पूर्व नपं अध्यक्ष मुकेश नेगी, प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी, पूर्व नगर अध्यक्ष महावीर पंवार, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रशांत डोभाल, पूर्व जिला उपाध्यक्ष राय सिंह बिष्ट, सभासद संतोष रावत, वरिष्ठ कांग्रेसी राजेंद्र नौटियाल, दीपक भंडारी, संदीप नेगी, नरेश नौटियाल, त्रिलोक सिंह नेगी, बंटी जगवाण, लक्ष्मण रावत, नरेंद्र रावत आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here