मोदी एड 20 ड्रीम डिलीवरी पुस्तक के विमोचन पर गोष्ठी।

0
1050

रुद्रप्रयाग- देश के प्रधानमंत्री के 20 वर्षो के राजनीति जीवन पर आधारित पुस्तक (मोदी एट 20 ड्रीम मीट डिलीवरी )को देश के कोने कोने में विमोचन हो रहा है ।इसी को देखते हुए भाजपा जिला मुख्यालय गुलाबराय में भी भाजपा कार्यकर्ताओं व पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के द्वारा पुस्तक विमोचन पर गोष्ठी का आयोजन किया गया ।


कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष व चमोली जिला प्रभारी विजय कप्रवाण ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को दुनिया में गौरवशाली राष्ट्र की पहचान दिलाई है।,आज भारत का जनमानस मोदी जी की तपस्विक कार्यशैली के चलते विश्व में अपनी अलग पहचान बना पाया है।


भाजपा जिला कार्यालय रुद्रप्रयाग में आज **मोदी एट 20 ड्रीम मीट डिलीवरी** इस पुस्तक में मोदी जी के 20वर्षो में एक जननेता के रूप में गुजरात के मुख्यमंत्री से लेकर भारत के प्रधानमंत्री के रूप में किए गए कार्यों का विवरण दिया है । प्रधानमंत्री मोदी जी के जीवन सफर पर उन्होंने कहा कि इस पुस्तक को हर कार्यकर्ता तक पहुंचाने व चर्चा करने का उद्देश्य है कि कार्यकर्ता इसका अध्ययन कर अपने जीवन में ऐसी प्रेरणा लें।उन्होंने समाज में जमीन से जुड़े व्यक्ति तक पहुंचने का काम किया और उनकी जीवन की मूल समस्याओं के निदान हेतु योजना बनाने का काम किया ।महिला सशक्तिकरण, जन धन खाते, डी वी टी व्यवस्था समेत अनेकों ऐतिहासिक काम किए है । तीन तलाक ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जिस कार्यों के जरिए सेवा भाव किया जा रहा है।
कार्यक्रम संयोजक ओम प्रकाश बहुगुणा ने मोदी एट 20 ड्रीम मीट डिलीवरी पुस्तक पर आयोजित गोष्ठी की रूप रेखा रखते हुए पुस्तक में दिए गए 21 अध्यायों का वर्णन रखते हुए अतिथियों एवम कार्यकर्ताओं का स्वागत किया ।
गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए सेवा निवृत प्रधानाचार्य चंद्रशेखर पुरोहित ने मोदी जी को युग पुरुष की संज्ञा देते हुए कहा की इस युग में इस प्रकार का विराट व्यक्तित्व हमारे लिए गोरावमयी हैं।
। संचालन जिला महामंत्री अनूप सेमवाल ने किया ।
इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में भाजपा नेता संजय दरमोड़ा,पूर्व जिला महामंत्री अजय सेमवाल, सह संयोजक पंकज कप्रवाण, जिला मंत्री जे पी सेमवाल, प्रेम लाल भारती, अनुमोर्चा जिलाध्यक्ष कुंवर सत्यार्थी, किसान मोर्चा मातबर बिष्ट, कैप्टन सुमन ड्यूंडी, सूबेदार मेजर विशाल बिष्ट, इंजीनियर सुधाकर पुरोहित, पूर्व सैनिक गजपाल रावत, व्यापार संघ अध्यक्ष चंद्रमोहन सेमवाल, मंडल अध्यक्ष सुभाष पुरोहित, बृजमोहन नेगी, गंभीर बिष्ट, कुलबीर रावत,विश्वनाथ वशिष्ठ, दीपक पंवार, प्रीतम पंवार, गोपाल नेगी, विक्रम पेलड़ा, विक्रम बिष्ट, रितेश पांडे आदि कार्यकर्ता और सेवा निवृत कर्मी व कार्यकर्ता मौजूद थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here