बधाणीताल से छेनागाड़ मोटरमार्ग के प्रथम चरण की मिली वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति ।
9 किमी लम्बी सड़क के प्रथम चरण के ₹9.90 की धनराशि स्वीकृति की गई है।
विधायक भरत सिंह चौधरी ने सड़क की स्वीकृति मिलने पर पर दी क्षेत्र वासियों को बधाई।
रुद्रप्रयाग : विधानसभा क्षेत्र रुद्रप्रयाग के विकासखण्ड जखोली के अंतर्गत बधाणीताल से छेनागाड़ मोटरमार्ग के प्रथम चरण की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान हुई है। राज्य योजना के अंतर्गत 9 किमी लंबे इस मोटर मार्ग के लिए प्रथम चरण में ₹9.90 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है। लंबे समय से स्थानीय जनता की इस मोटर मार्ग निर्माण की मांग थी। स्थानीय विधायक श्री भरत सिंह चौधरी इसके स्वीकृति के लिए लंबे समय से प्रयासरत थे। सड़क की प्रथम चरण की स्वीकृति प्रदान होने पर विधायक भरत सिंह चौधरी द्वारा क्षेत्रीय जनता को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी व लोकनिर्माण मंत्री श्री सतपाल महाराज का धन्यवाद ज्ञापित किया।उन्होंने कहा कि लंबे समय से बांगर की जनता पूर्वी बांगर और पश्चिमी बांगर को जोड़ने की मांग कर रही थी। परन्तु लंबे समय से वन स्वीकृति में आ रही तकनीकी दिक्कतों के कारण सड़क निर्माण में देरी हो रही थी। अब सड़क के अलाइमेन्ट में एवं उसकी चौड़ाई को कुछ परिवर्तित किया गया है। जिससे अब प्रथम चरण की सर्वे और अन्य औपचारिकता पुर्ण करने के पश्चात सड़क की वन स्वीकृति प्रदान करने के लिए कार्यवाही की जाएगी। आने वाले समय मे जल्द ही सड़क का निर्माण शुरू करवाने का प्रयास किया जाएगा। जिससे दोनों बांगर पट्टियां आपस में जुड़ जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बरसीर बधानीताल मोटर मार्ग के हॉटमिक्स की भी जल्द कार्य प्रारंभ होगा। ₹ 27 करोड़ की लागत से इस सड़क को हॉटमिक्स किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। और निरन्तर उस दिशा में कार्य चल रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here