विधायक भरत सिंह चौधरी ने किया मुख्यमंत्री व पीडब्लूडी मंत्री का धन्यवाद। रुद्रप्रयाग : राज्य योजना के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र रुद्रप्रयाग की चार सड़कों के डामरीकरण के लिए ₹9.32 करोड़ की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। सड़कों की डामरीकरण की स्वीकृति मिलने पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि क्षेत्र वासियों की सड़कों के डामरीकरण की जो मांग थी, लंबे समय से की जा रही थी। सड़कों की स्थिति बहुत खराब थी। मेरे निरन्तर सड़कों के डामरीकरण करवाने के लिए प्रयास किये जा थे। शासन की और से अब स्वीकृति प्रदान हुई है। जनता की जो मांग थी वो पूरी हुई है, इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी एवं लोकनिर्माण विभाग के मंत्री श्री सतपाल महाराज आभार व्यक्त किया। वहीं सड़कों के डामरीकरण की स्वीकृति प्रदान होने पर स्थानीय जनता एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा विधायक भरत सिंह चौधरी को धन्यवाद ज्ञापित किया। विधानसभा क्षेत्र रुद्रप्रयाग की निम्न सड़कों की स्वीकृति प्रदान की गई है।
1- विकासखंड जखोली के अंतर्गत तिमली मरोड़ा किरोडा मोटर मार्ग का डामरीकरण- (लम्बाई-2.5 किमी लागत ₹2.16 करोड़) 2- विकासखंड जखोली के अंतर्गत आश्रम से घरडा मखेत मोटर मार्ग का कोटि तक डामरीकरण ( लम्बाई- 3.3 किमी लागत ₹ 2.22 करोड़) 3 – विकासखंड जखोली के अंतर्गत महाविद्यालय जखोली मोटर मार्ग का डामरीकरण ( लम्बाई- 3.25 किमी लागत ₹2.17 करोड़) 4 – विकासखंड जखोली में तलपंदेरा से क्वीलाखाल सकलाना भरदार मोटर मार्ग का डामरीकरण। (लम्बाई 5.00 किमी लागत ₹2.74 करोड़) स्वीकृति प्रदान हुई है। विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि शीध्र ही लो० नि० वि प्रांतीय खण्ड रुद्रप्रयाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया के बाद उक्त सभी सड़कों पर कार्य प्रारंभ करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार में त्वरित गति से विकास कार्य क्षेत्र में संचालित हो रहे है। आगे भी विधानसभा क्षेत्र में कही महत्वपूर्ण योजनाओं पर कार्य शुरू होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here