तिलवाडा।।
विकासखण्ड जखोली के अंतर्गत सुमाड़ी भरदार में नवीनीकरण कार्यों के अंतर्गत राज्य योजना के माध्यम से तिलवाड़ा-सौंराखाल मोटर पर एचडीबीसी हॉटमिक्स डामरीकरण 6 किमी लागत ₹ 1 करोड़ एव तिलवाड़ा- मयाली-घनसाली मोटर मार्ग पर एचडीबीसी हॉटमिक्स डामरीकरण 6 किमी लागत ₹ 1.07 करोड़ एव निक्षेप मद के अंतर्गत तिलवाड़ा सौंराखाल मोटर मोटर मार्ग के किमी 1 से 37 तक क्रैश बैरियर एव नाली निर्माण 37 किमी लागत 2.61 करोड़ की लागत से होने होने कार्यों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि बेहतर आवागमन के लिए अच्छी सड़कें जनता को मिले इसके लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। पिछले दो सालों में 20 से ज्यादा सड़कों पर डामरीकरण के कार्य हुये है। जिसका लाभ जनता को मिल रहा है। सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सड़कों पर क्रैश बैरियर लगाए जा रहे है। जिससे सड़क दुर्घटना कम से कम हो सके। उन्होंने कहा कि सुमाड़ी में ₹ 45 करोड़ की लागत राजीव गांधी आवसीय विद्यालय का निर्माण युद्ध स्तर पर चल रहा है। जिसका बड़ा लाभ रुद्रप्रयाग जिले के बच्चों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज-4 के अंतर्गत विधानसभा 60 से ज्यादा सड़कें स्वीकृत हुई। आने वाले समय में सभी बसावटों को भी सड़क मार्ग से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा की पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में सभी क्षेत्रों में विकास के कार्य त्वरित गति से संचालित हो रहा है। जिसका लाभ आमजनमानस को मिल रहा है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री भारत भूषण भट्ट, पूर्व जिलाध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल, मण्डल अध्यक्ष श्री राजेन्द्र डिमरी, सुरेंद्र रावत, कुलवीर रावत, अमित रावत, जयप्रकाश सेमवाल, पंकज कपरवान विकास डिमरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here