रुद्रप्रयाग।अत्यधिक बारिश होने के कारण पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने से ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के नरकोटा में आज सुबह से ही मार्ग यातायात हेतु बाधित है। यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत यातायात को रोका गया है।
राष्ट्रीय राजमार्ग को सुचारू करने हेतु जेसीबी मशीन द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है लेकिन लगातार गिर रहे पत्थरों के कारण मार्ग को सुचारू करने में बाधा उत्पन्न हो रही है। इसके साथ ही यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए पत्थर गिरने के कारण यातायात को दोनों ओर से फिलहाल रोक दिया गया है। सुरक्षा के दृष्टिगत मौके पर पुलिस के जवान मौजूद हैं। स्थिति सामान्य होते ही राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात हेतु सुचारू कर दिया जाएगा।।पुलिस द्वारा मोटरमार्ग को खुलने में समय अधिक लगने के कारण ऋषिकेश देहरादून जाने वाले लोगो को मयाली घनसाली मोटर मार्ग से आवागमन कर सकते है।