वर्ष 2013 की दैविक आपदा से पूर्वी चाका के ग्रामीण कर रहे झूला पुल की मांग ।
ट्रॉली निर्माण के लिये जिला योजना से 25 लाख रु0 किये गए स्वीकृत ।
रुद्रप्रयाग ।वर्ष 2013 की आपदा में अगस्त्यमुनि विजयनगर में झूला पुल बह जाने से पूर्वी चाका के ग्रामीणों को अगस्त्यमुनि बाजार आने जाने के लिये 15 किलो मीटर दूरी तय करने के बाद आना होता था ।2013 से ग्रामीण लगातार अगस्त्यमुनि खेल मैदान के पास से पूर्वी चाका गांव को जोड़ने के लिए झूला पुल या ट्राली की मांग करते आ रहे थे लेकिन 9 साल व्यतीत होने के बाद भी यंहा पर झूला पुल या ट्राली की व्यवस्था नही हो पाई थी ।चुनाव के समय विधायक भरत सिंह चौधरी द्वारा ग्रामीणों को आश्वस्त किया था शीघ्र ही गांव को जोड़ने के लिये ट्राली का निर्माण किया जाएगा ।जिसे आज सार्थक कर के विधायक भरत सिंह चौधरी व केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह के द्वारा ट्राली का शिलान्यास कर लोक निर्माण विभाग रुद्रप्रयाग से कार्य शुरू करवा दिया गया है ।
जिससे चाका समेत आस पास के दर्जन भर से अधिक छोटे गाँवों को लाभ मिलेगा। विधान सभा चुनावों से पूर्व रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी ने चाका गाँव के ग्रामीणों से इस स्थान पर ट्राली लगाने का आश्वासन दिया था। भूमि पूजन के दौरान रूद्रप्रयाग विधायक ने कहा कि चाका गाँव के लिए की गई पूर्व घोषणा आज साकार हो रही है जिसके लिए सभी क्षेत्रवासियों को बधाई है। वे शीघ्र इस स्थान पर पुल निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजेंगे और अपने कार्यकाल पूर्ण होने पहले पुल निर्माण की स्वीकृति का प्रयास करेंगे। वही केदारनाथ विधायक ने भी अगस्त्यमुनि चाका पुल की मांग का समर्थन किया और कहा कि केदारनाथ आपदा में उनके द्वारा इस स्थान पर पुल निर्माण के लिए पाँच करोड़ की स्वीकृति एल एंड टी कम्पनी के माध्यम से दिलाई थी लेकिन तब कुछ लोगो के विरोध के कारण यह पैसा वापस चला गया। उन्होनें स्थानीय जनता से आम सहमति बनाने की अपील की ताकि शीघ्र पुल निर्माण किया जा सके। यह पुल केदारनाथ और रूद्रप्रयाग विधानसभा को जोड़ने में लाभकारी होगा साथ ही अगस्त्यमुनि नगर क्षेत्र के विस्तारीकरण में संभावनाए बढ़ेंगी। भी बेहतर कार्य करती रहेगी।