रुद्रप्रयाग ।तिलवाडा बाजार में अपने दोस्तों के साथ मंदाकनी नदी में नहाने लगा युवक नदी में डूब गया ।जैसे ही साथ के अन्य युवकों ने हल्ला किया तो स्थानीय लोग नदी की और गए और युवक को नदी से बाहर निकाला लेकिन युवक की तब तक मौत हो चुकी थी ।स्थानीय लोगो और तिलवाडा पुलिस चौकी द्वारा युवक को प्राइवेट वाहन से जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेजा गया जंहा डॉक्टरों द्वारा युवक को मृत घोषित किया गया ।स्थानीय लोगो का कहना है आज दोपर 3 से 4 बजे के बीच मे तिलवाडा बाजार के नीचे चार युवक नदी में नहाने गए थे लेकिन इनमें से एक युवक नदी में डूब गया ।पानी मे डूब से युवक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। नदी में डूबने वाले युवक की पहचान शुभम नेगी पुत्र राजवीर सिंह नेगी उम्र नेगी उम्र19 वर्ष ग्राम कण्डारा तहसील ऊखीमठ जिला रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है । शुभम नेगी अपने दोस्त को मिलने के लिये तिलवाडा पहुंचा हुआ था । चारो लोग एक साथ मिलने के बाद मंदाकनी नदी में नहाने चले गए जंहा शुभम की पानी मे डूबने से मौत हो गयी ।पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना देने पर परिजन जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग पहुंचे हैं ।