रुद्रप्रयाग ।।जनपद में  रही भारी बारिश हर किसी के लिए आफत का सबब बनती जा रही है। भारी बारिश के चलते आज प्रातःकाल फाटा से आगे जामू वाले रास्ते पर स्थित होटल केदारवाटिका अचानक मलबे व बोल्डर्स की चपेट में आ गया था, इस होटल में काम कर रहे 02 युवक भी मलबे की चपेट में आ गये थे। भारी बारिश के चलते यात्री वाहनो को सुरक्षित स्थानों पर रुकने की अपील व ब्यूंगगाड़ व तरसाली की तरफ के मार्ग के बाधित होने पर यातायात नियंत्रण से सम्बन्धित ड्यूटियों में मौजूद चौकी इंचार्ज फाटा व अधीनस्थ पुलिस बल द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मलबे की चपेट में आये युवकों को सुरक्षित निकालकर नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाया गया जजंहा पर इनकी स्थिति सामान्य है। रेस्क्यू कार्य में स्थानीय निवासियों द्वारा भी पुलिस टीम की मदद की गयी है। चौकी फाटा पुलिस द्वारा दिखायी गयी तत्परता की पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा सराहना की गयी है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here