उत्तराखण्ड के कद्दावर नेता भगत सिंह कोश्यारी का राज्यपाल पद से इस्तीफा के बाद उत्तराखण्ड की राजनीति में हलचल।
देहरादून। उत्तराखंड के कद्दावर नेता और महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी का राष्ट्रपति ने इस्तीफा मंजूर कर लिया है। पिछले दिनों प्रेस रिलीज जारी करके भगत सिंह कोश्यारी ने गवर्नर पद छोड़ने की इच्छा जाहिर की थी। उन्होन कहा था कि वह अपने जीवन का अनुभवों को किताबों के माध्यम से जनता के बीच लाना चाहते हैं और पठन-पाठन के कार्य को आगे बढ़ाना चाहते हैं।
भगत सिंह कोश्यारी के इस्तीफे के बाद उत्तराखंड में राजनीतिक हलचल देखी जा रही है। माना जा रहा है कि भगत सिंह कोश्यारी महाराष्ट्र से सीधे देहरादून पहुंचेंगे और यहां से आगे की रणनीति तय करेंगे। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भगत सिंह कोश्यारी उत्तराखंड की सक्रिय राजनीति में हस्तक्षेप करते हैं या फिर अपने आपको सक्रिय राजनीति से दूरी बना लेते हैं।