रुद्रप्रयाग

मद्महेश्वर धाम में फंसे हैं ढाई सौ से ज्यादा पर्यटक और तीर्थं यात्री,

वहा फसें लोग हो रहें है परेशान,

गौंडार गांव और अन्य पड़ावो मे रह रहें पर्यटको का राशन भी हो रहा खत्म,

फसें यात्रियों ने ऑडियो मैसेज भेज कर सरकार से जल्द मदद की लगाई गुहार,


मदमहेश्‍वर घाटी के सीमांत ग्राम पंचायत गौंडार गांव के बनातोली में नदी पर बना पुल मूसलाधार बारिश में टूटा,

बारिश की वजह से नदी चल रही उफान पर,

पुल के नदी में समाने के कारण मदमहेश्‍वर धाम सहित यात्रा पड़ावों का संपर्क गौंडार गांव से कट गया,

क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण मधु गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने से ग्रामीणों में भय का बना माहोल,

मधु गंगा का जल स्तर लगातार बढ़ने से मधु गंगा नदी में जुगा पर बना पुल भी खतरे की जद में आया,

मदमहेश्‍वर यात्रा के बनातोली पडाव में लगातार नदी का कटाव होने से बनातोली यात्रा पडाव भी खतरे की जद में आया,

तहसील प्रशासन ने मदमहेश्वर यात्रा पड़ावों पर फंसे तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here