चमोली-।माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ जनपद चमोली ने मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली को दिये गये पत्र में प्रभावित अतिथि शिक्षक / शिक्षिकाओं का काउन्सलिंग के माध्यम से समायोजन किऐ जाने की मांग की है।पत्र में कहा गया है कि माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ अपने सुरक्षित भविष्य को लेकर 02 अगस्त से प्रदेश व्यापी आन्दोलन में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में आन्दोलित है । जिसकी सूचना आपके कार्यालय को पूर्व में प्रेषित की गई है। वर्तमान में कई अतिथि शिक्षक एवं शिक्षिकाऐं वार्षिक स्थानांतरण 2024 से प्रभावित हो रहे हैं। लेकिन अतिथि शिक्षकों को मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय से विद्यालय आवंटन मनमाफिक तरीके से बिना काउंसलिंग तथा समायोजन सूची सार्वजनिक किये बिना गोपनीय तरीके से विद्यालय आवंटित किए जा रहे हैं जो कि न्याय संगत नहीं है।
कहा गया है कि अधिकांश प्रभावित अतिथि शिक्षक / शिक्षिकाऐं अपने सुरक्षित भविष्य को लेकर महाआन्दोन में उपस्थित होने के कारण विद्यालय आवंटन प्रक्रिया में सम्मिलित होने में तथा आवंटित विध्यालय में कार्यभार ग्रहण करने में असमर्थ हैं। लिहाजा जब तक अतिथि शिक्षकों के महाआन्दोलन का कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकलता है, तब तक कोई भी समायोजन प्रक्रिया न की जाय। अन्यथा इस अवधि के दौरान बिना पारदर्शी काउंसलिंग प्रक्रिया के विद्यालय आवंटित किए जाते हैं तो इस अवधि की समायोजन प्रक्रिया का विरोध किया जायेगा साथ ही मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना देने हेतु बाध्य होना पड़ेगा। इस संबंध की सूचना से महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा, निदेशक माध्यमिक शिक्षा, अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा पौड़ी तथा जिला अधिकारी चमोली को भी अवगत कराया गया है।