*इन्द्रासनी के भक्तों का 12 साल का इंतजार हुआ खत्म, जल्दी ही मां इन्द्रासनी निकलेगी अपनी देवरा यात्रा पर, डोली वापसी, कुंड गज सहित अनेक तिथि हुई घोषित
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
जैसे की मां इन्द्रासनी के समस्त भक्त गण अवगत ही है कि मां इन्द्रासनी प्रत्येक 12 वर्ष में दिवारा यात्रा पर निकलती है. यात्रा समाप्ति के पश्चात माँ का एक विशाल महायज्ञ होता है. जिसका इंतजार सभी भक्तों, दिशा- धियांडी व उन समस्त प्रवासियों को रहता है जो कि जो कि अपने स्थानीय गांव को छोड़कर कहीं और बस गए हैं। मां इन्द्रासनी का 12 वर्षों में होने वाले महायज्ञ का सभी भक्तजनों का इंतजार समाप्त हो चुका है क्योंकि मां इन्द्रासनी के महायज्ञ व देवरा जाने की तिथियां शुभ दिन निकालकर नियत किया गया है इसके पश्चात देवरा यात्रा का शुभ मुहूर्त निकलते ही सभी भक्तों में उल्लास है तथा जो दिशा -धियांडी व उन समस्त प्रवासियों को जो कि अपने गांव को छोड़कर कहीं और बस गए हैं उनको फिर अपनी जन्मभूमि में 12 वर्ष बाद लौटने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है मां इन्द्रासनी की असीम कृपा से वर्ष 2025 में होने वाले महायज्ञ जिसमें मां इन्द्रासनी दिनांक 26 नवंबर 2024 को देवरा हेतु निकलेगी तथा दिनांक 27 जनवरी 2025 को देवरा समापन के पश्चात अपने मूल निवास स्थान ग्राम कंडाली में वापस आएगी तथा दिनांक 30 जनवरी 2025 को कुंडगज व 6 फरवरी 2025 को जल यात्रा व 7 फरवरी 2025 को पूर्णाहुति दी जाएगी इस महायज्ञ में अत्यधिक भक्त जनों की भीड़ होने की आशंका है जिस हेतु मंदिर समिति द्वारा कुशल प्रबंधन किया गया है *सभी भक्तजन, दिशा -धियांडी, व समस्त उन प्रवासियों को मंदिर समिति की ओर से प्रार्थना है कि आपको माँ इन्द्रासनी अपने इस विशाल महाकुंभ में बुला रही है