लकड़ी के अस्थाई पुल पार करते हुए मा आए उसका बच्चा नदी में गिरे
कर्णप्रयाग ।जनपद चमोली के विकास खण्ड देवाल के ग्राम पंचायत हरमल से एक दुःखद खबर सामने आई है शुक्रवार सांय को पिंडर नदी पर बने लकड़ी के पुल को पार करते समय माँ और उसका 15 वर्षीय बेटा पिंडर नदी में बह गए है ।स्थानीय लोगो के द्वारा खोजबीन करने पर महिला का शव नदी के पास मिला। लेकिन बेटा अभी भी लापता नही लग पा रहा है। स्थानीय लोगो के द्वारा सूचना की जानकारी प्रशासन को दी, एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई है । रात्रि का समय होने के कारण रेस्क्यू नही किया जा सकता और आज सुबह बच्चे की खोजबीन के लिये रेस्क्यू चलाया जाएगा । 2013 की आपदा से हरमल रामपुर झूला पुल टूटने से यंहा के लोगो ने पिंडर नदी लकड़ी का अस्थाई पुल बनाया था। लेकिन आपदा के 9 साल व्यतीत हो जाने के बाद भी पिंडर पुल पर लोहे का झूला पुल नही बन पाया है ।जिससे आये दिन ग्रामीणों को मौत के साये में नदी पार करनी पड़ती है ।