लगातार हो रही बारिस से मकान ढहा एक ही परिवार के तीन लोग मलवे में दबे ।

0
736

देहरादून- बीती रात्रि से हो रही भारी बारिश के कारण देहरादून जिले के राजपुर क्षेत्र काठ बंगला बस्ती एक घर ढहने से मलवे में तीन के दबने की सूचना है। घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी सोनिका मौके पर पहुंच कर राहत कार्यों का जायजा ले रहे हैं।

सूचना मिलते ही डीएम मौके का कर रही निरीक्षण बताया जा रहा है कि यह एक ही परिवार के तीन सदस्य हैं। जिसमें संगीता पत्नी दिनेश, लक्ष्मी व एक नवजात बच्चा शामिल हैं। कई जिलास्तरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

राहत व बचाव कार्य मे जुटा प्रशासन ।
कुछ दिन पूर्व रायपुर क्षेत्र में बारिस ने मचाया था कहर ।

देहरादून जिले में भारी बरसात के चलते राजपुर क्षेत्र में काठ बंगला बस्ती में आवास ढहने से एक बच्चा सहित दो महिला दब गई वही रेस्क्यू टीम द्वारा तीनों की बॉडी रिकवर कर ली गई है। जिलाधिकारी सोनिका ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को तीनों बरामद बॉडी की पोस्टमार्टम करने के निर्देश दिए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here