उत्तरकाशी -उत्तरकाशी के बड़कोट में जहां बरसात ने गांव वालों पर कहर बरसा कर को गांव भूस्खलन की चपेट में ले लिया है पिछले दो साल पहले डंडालगांव में लोoनि oविo द्वारा सड़क कटिंग कार्य किया गया था । लेकिन विभाग की लापरवाई के कारण सड़क किनारे कहीं भी दीवार का निर्माण नही कराया गया है । जिससे सड़क कटिंग का जो मलवा है वो ग्रामीणों के आवासीय भवनों में जा कर भूस्खलन का रूप ले रहा है ।,ग्रामीणो के आवासीय भवनों में 1 से 2 फिट जमीन धसती जा रही है। गांव को आने जाने वाले सभी रास्ते बंद हो गए , जिससे गांव में पशुओं को पानी तक नशीब नही हो रहा है।सड़क के मलवे से रास्तो के बंद हो जाने ग्रामीणों को अपने पालतू पशुओं के लिए चारापति लेने के लिये भी मुशिकलों का सामना करना पड़ रहा है ।लेकिन लोकनिर्माण विभाग की सुस्त कार्यप्रणाली ग्रामीणों के कहि कार्यो में बाधा बन रही है आने जाने के रास्ते बंद होने से लोग बाजारों से अपनी रोजमर्रा समान को नही ले पा रहे हैं। । भूस्खलन होने से पूरा गांव पूर्ण रूप से खतरे की जद में आ गया ।
लोग इतने डरे सहमे हुए हैं कि रात को सो भी नही पा रहे हैं, रात भर जागकर मकानों की चौकीदारी करनी पड़ रही है । लोग तिरपाल लगा कर अपनी सुरक्षा व्यवस्था कर रहे हैं । इस सम्बंध में जब गांव के प्रतिनिधियों द्वारा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी को पत्रा चार करने व फोन किया गया तो अधिकारी द्वारा फोन उठाना तक मुनाशिफ नही समझा उसके बाद उपजिलाधिकारी बड़कोट को भी फोन किया गया लेकिन उन्होंने भी फोन नही उठाया । ऐसे में अगर कोई अनहोनी होती है तो इसकी जबाब देही किसकी रहेगी ।