केंद्रीय भंडार में लगी भीषण आग पांच घण्टे बाद पाया आग पर काबू ,केंद्रीय भंडार के बगल में गेल के गोदाम भी जला।

0
224

केंद्रीय भंडार में लगी भीषण आग पांच घण्टे बाद पाया आग पर काबू ,केंद्रीय भंडार के बगल में गेल के गोदाम भी जला।
रायवाला। : ऋषिकेश में नेपाली फार्म के पास देहरादून रोड पर केंद्रीय भंडार डिपो में देर रात करीब 10:30 बजे भीषण आग लग गई। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। देर रात 10:30 बजे के आसपास लगी आग में गोदाम में बिजली बनाने के उपकरण, वायरिंग केबल, तारकोल ड्रम मशीनें आदि समान रखे हुए थे। जो भयंकर आग की लापटों में जलकर राख हो गयी है। आग की घटना में किसी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं है। अग्निशमन विभाग की हरीद्वार, देहरादून, ऋषिकेश, रानीपोखरी स्टेशन की लगभग एक दर्जन गाड़ियों को बुला लिया गया और गेल कम्पनी की दो गाड़ियों को भी आग बुझाने में लगाया गया। सात घण्टे से अधिक समय कड़ी मसक्कत के बाद सुबह पाँच बजे के आसपास आग पर काबू पाया गया। सूचना पर रायवाला के थानाध्यक्ष मय पुलिस फ़ोर्स के मौके पर मौजूद रहे तथा आग बुझाने में हर सम्भव प्रयास करते रहे। घटना स्थल से सटे गेल कम्पनी के गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया। उसमे खड़ी जेसीबी मशीन सहित अन्य उपकरण भी जल गए। इस दौरान देहरादून के मुख्य शमन अधिकारी राजेन्द्र सिंह खाती व हरिद्वार के नरेन्द्र सिंह कुंवर लगभग दो दर्जन दमकल कर्मियों के साथ मौके पर डटे रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here