रुद्रप्रयाग: प्रचलित चारधाम यात्रा के अन्तिम चरण में होने व आगामी समय में त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस निरन्तर चेकिंग अभियान चला रही है। कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस को शिकायतें भी मिली थी कि कुछ लोगों द्वारा अपने होटलों में अवैध तरीके से शराब का भण्डारण किया हुआ है। पुलिस प्रशासन के सहयोग हेतु ग्राम सभा रामपुर की मातृ शक्ति ने पहल करते हुए पुलिस सहयोग का बीड़ा उठाया। पुलिस के स्तर से अलग-अलग टीमें बनाकर अवैध तरीके से शराब बेचने वाले होटल संचालकों की धरपकड़ हेतु होटलों में चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस को इस कार्य में अपेक्षित सफलता भी मिली है। रामपुर स्थित होटल अलकनन्दा के सामने वाले गली में स्थित अनाम होटल के होटल स्वामी (लीज पर) सुन्दर सिंह पुत्र श्री अवतार सिंह निवासी ग्राम गैठाणा, जिला रुद्रप्रयाग के कब्जे से 24 बोतल (2 पेटी) मैक्डॉवल मार्का, होटल अलकनन्दा रामपुर से होटल स्वामी (लीज पर) रोहन मलिक पुत्र श्री नरेन्द्र मलिक, निवासी ग्राम लाख बाबड़ी, थाना व जिला शामली के कब्जे से 18 बोतल मैक्डॉवल मार्का, व होटल जय मां दुर्गा रामपुर होटल स्वामी (लीज पर) से चन्द्रमोहन पुत्र श्री बीरपाल सिंह, निवासी वार्ड नं03 बेला, थाना व जिला रुद्रप्रयाग के कब्जे से 18 बोतल मैक्डॉवल मार्का शराब बरामद हुई है। कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस के स्तर से इनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी गयी है।
स्थानीय महिला मंगल दल (मातृ शक्ति) द्वारा पुलिस को दिया गया सहयोग अनुकरणीय है। जनपद पुलिस के स्तर से अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध निरन्तर कार्यवाही जारी है।