केदारनाथ यात्रा में आने वाले देश विदेश यात्रियों को दी जाएगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा।

इस वर्ष शरू होने वाली केदारनाथ यात्रा में यात्रियों को पैदल मार्ग से लेकर धाम तक बेतहर स्वास्थ्य सुविधा उत्तराखण्ड स्वास्थ्य चिकित्सा विभाग देने जा रहा है ।श्री केदारनाथ धाम में आने वाले तीर्थ यात्रियों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए की जा रही तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग, संबंधित अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक में धन सिंह रावत स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि श्री केदारनाथ धाम एवं यात्रा मार्ग में आने वाले तीर्थ यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों इसके लिए उन्होंने गौरीकुंड से श्री केदारनाथ धाम पैदल मार्ग में प्रत्येक एक कि.मी. की दूरी पर एमआरपी (मेडिकल रिलीफ पोस्ट) स्थापित करने के निर्देश दिए जिसमें पर्याप्त स्टाफ सहित दवाईयां उपलब्ध रहें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि सभी मेडिकल रिलीफ पोस्टों में पर्याप्त मात्रा में आॅक्सीजन कंशटेटर की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जनपद के पर्वतीय क्षेत्र में सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए गुप्तकाशी में उप जिला चिकित्सालय खोले जाने के लिए भी भूमि चिन्हित करने एवं सभी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जल्द से जल्द प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि सोनप्रयाग में स्थाई चिकित्सालय तैयार किए जाने के लिए भी भूमि का चयन करने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि यात्रा मार्ग में पयाप्त मात्रा में एंबुलेंस व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जाए ताकि किसी व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब होने पर उसे तत्काल चिकित्सालय में उपचार हेतु लाया जा सके।स्वास्थ्य मंत्री ने श्री केदारनाथ धाम में बनाए जा रहे चिकित्सालय के निर्माण कार्य को शीघ्रता से शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने यह भी कहा कि जिन चिकित्सालयों में चिकित्सकों एवं कर्मचारियों के लिए आवास व्यवस्था उपलब्ध नहीं है ऐसे चिकित्सालयों में आवास बनाए जाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने यात्रा मार्ग में भी यात्रा कंट्रोल रूम भी स्थापित करने के निर्देश दिए ताकि किसी व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब होने की दशा में अपने परिजनों से वार्ता कर सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि केदारनाथ धाम एवं यात्रा मार्ग में उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की भी पचास बड़े होर्डिंग एवं सौ छोटे होर्डिंग लगवाने के भी निर्देश दिए ताकि आने वाले यात्रियों को स्वास्थ्य सुविधा की जानकारी उपलब्ध हो सके तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके। उन्होंने कहा कि त्रिजुगीनारायण, तुंगनाथ आदि धार्मिक स्थलों पर भी आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए सभी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि जनपद वासियों एवं चारधाम यात्रा में आने वाले तीर्थ यात्रियों को सभी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में धन एवं संसाधनों की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। चारधाम यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए सरकार द्वारा हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here