गुप्तकाशी में गौ मांस का प्रकरण आया सामने ।
केदारनाथ के मुख्य पड़ाव गुप्तकाशी में गो मांस का मामला सामने आया है जिससे स्थानीय जनता में भारी आक्रोश देखने को मिला है । बता दें कि विगत बुधवार शाम को यह मामले सामने आया, जिसमे स्थानीय जनता को सूचना मिली कि गौ मांस गुप्तकाशी में कही बाहर से पहुंचा है। यह सूचना मिलते ही स्थानीय व्यपारियों एवं स्थानीय जनता के द्वारा तुरंत उस स्थान पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी गई जिसमें उक्त व्यक्ति की दुकान से मांस को पुलिस द्वारा एकत्र किया गया। जहां पुलिस द्वारा बताया गया कि यह मांस बकरे का है, लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं जनता द्वारा बताया जा रहा है कि यह मांस गौ का है।जिसमे स्थानीय जनता द्वारा गुरुवार को थाने का घेराव किया गया। जनता द्वारा थाने में मांग की गई कि जब तक उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही नही होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। जनता द्वारा बताया गया कि बिना स्थानीय जनता को दिखाए बिना उस मांस को जमीन में क्यो दबा दिया गया।स्थानीय जनता द्वारा उक्त व्यक्ति के विरूद्ध एवं मांस विक्रेताओं पर कार्यवाही करने हेतु पुलिस को कहा गुया है।
पुलिस द्वारा स्थानीय जन प्रतिनिधियों से उक्त मामले में रिपोर्ट दर्ज करने हेतु कहा गया है।