जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग को निर्देशित करते हुए केदारनाथ यात्रा से सम्बंधित सभी व्यवस्थाओं को कराया जाए पूरा।

गौरीकुण्ड: जनपद के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा के द्वारा केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए केदारनाथ के मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग से लेकर गौरीकुण्ड व पैदल चलकर छोड़ी तक सफाई व्यवस्था ,प्रीपेड व्यवस्था,घोड़े खच्चरों की व्यवस्था,पंजीकरण ,रास्तो में डंडी कंडी,पैदल चलने वाले यात्रियों की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया ।प्रभारी मंत्री द्वारा गौरीकुंड घोडा पडाव में तैयार किए गए टिन शैड एवं पानी की चरहियों एवं प्रीपेड काउंटर का जायजा लिया l निरीक्षण के दौरान गौरीकुंड घोडा पडाव में घोडा खच्चरों के लिए बनाई गई चरहियों में समुचित सफाई व्यवस्था एवं निरंतर गरम पानी उपलब्ध न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सुलभ इंटरनेशनल, जल संस्थान एवं पशुपालन विभाग को आपसी समन्वय स्थापित कर व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के निर्देश दिए l उन्होंने यात्रा मार्ग में जिन स्थानो पर ट्रेक रूट खराब है उन्हें भी संबंधित अधिकारियों को ठीक करने के निर्देश दिए l उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि यात्रा मार्ग में बिना पंजीकरण,कमजोर व अनफिट घोडा खच्चरों का संचालन किसी भी दशा में न किया जाए l यदि किसी के द्वारा ऐसे घोड़े खच्चरों का संचालन किया जाता है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here