रुद्रप्रयाग। केदारनाथ ​विधानसभा उप चुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने तल्लानागपुर के गांवों का भ्रमण कर जनता से संवाद किया और जनसमर्थन मांगा। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की उपल​ब्धियां और क्षेत्र में हो रहे और प्रस्तावित विकास कार्यों को लेकर भी ग्रामीणों से चर्चा की। कहा कि तल्लानागपुर क्षेत्र के पेयजल संकट को दूर करने के लिए उन्होंने सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष किया। साथ ही जब 2002 व 2007 में विधायक चुनी गईं, तब क्षेत्र के लिए 33 करोड़ की तल्लानागपुर पेयजल योजना भी स्वीकृत कराई, जिससे वर्तमान में 96 ब​स्तियां लाभांवित हो रही हैं। साथ ही इस योजना के दूसरे चरण में चोपता क्षेत्र के गांवों को पर्याप्त जलापूर्ति के लिए कार्य चल रहा है। आने वाले दिनों में यहां के 40 से अ​धिक ग्राम पंचायतों को पर्याप्त पेयजल मिलने लगेगा।
रविवार को चुनाव प्रचार को लेकर भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने अगस्त्यमुनि विकासखंड के तल्लानागपुर के स्यूंपुरी, खतेणा, सतेरा, खुजरी बैंड, कर्णधार, बदरकोट, मालकोटी, कुमोली, मायकोटी, बर्सिल-पवेक, चामक और बोरा गांव का भ्रमण कर जनता से सीधा संवाद करते हुए उप चुनाव में समर्थन मांगा। कहा कि भाजपा सरकार और पार्टी के द्वारा क्षेत्र व विस में कराए गए विकास कार्यों के दम पर ही जनता से समर्थन से मांग रही हैं। इस मौके पर भाजपा नेता कुलदीप रावत ने कहा कि बीते दो विस चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जनता ने जो समर्थन मुझे दिया, उसी समर्थन की अपेक्षा अब मैं अपनी जनता से करने आया हूं। कहा कि भाजपा सरकार ही क्षेत्र व प्रदेश के विकास को गति देने में समर्थ हैं। कहा कि, भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति और विकास की सोच को देखते हुए ही उन्होंने इस पार्टी की सदस्यता ली है। इस मौके पर डा. कुलदीप नेगी आजाद, अ​धिवक्ता जयवर्धन कांडपाल, जिला पंचायत सदस्य सविता भंडारी, शीला रावत, दुर्गा देवी, मंडल अध्यक्ष त्रिलोचन भट्ट, जिला महामंत्री गंभीर बिष्ट, मंडल महामंत्री अर्जुन नेगी, ग्राम प्रधान अ​मित प्रदाली, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख प्रबल सिंह नेगी,सविता बत्र्वाल, पीपी सेमवाल, अरविंद गौड़, शैलेंद्र भंडारी, विक्रम कांडपाल, सेवानिवृत्त डीएसपी प्रेम लाल टम्टा आदि थे। गांवों में महिला व युवक मंगल दलों ने भी भाजपा प्रत्याशी का स्वागत किया।
दूसरी तरफ भाजपा के वरिष्ठ नेता व श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक खत्री, रामचंद्र गोस्वामी, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख रमेश चंद्र बेंजवाल, महेंद्र सिंह रावत, मदन सिंह चौहान ने मगणू, भटवाड़ी, खाल्यूं, खमोली, जगोठ, कमसाल, पिल्लू, जहंगी और गणेशनगर में जनसंपर्क कर भाजपा को विजय बनाने की अपील की। इस मौके पर पूर्व दायित्वधारी अशोक खत्री ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों को लेकर जनता में भारी उत्साह है। गांवों में लोग सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं से लाभाविंत हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here