रुद्रप्रयाग- केदारनाथ उपचुनाव पास है,चुनाव को पास आता देख कांग्रेस और भाजपा में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

सीएम बना रहे सरकारी अधिकारियों पर दबाव : माहरा

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा पर सर्कार मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है। माहरा ने इस सम्बन्ध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी को एक शिकायती पत्र भेजा है। जिसमें उन्होंने सीएम द्वारा अपने चुनावी दौरे में सरकारी अधिकारियों पर दबाव बनाने के साथ-साथ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और आशा कार्यकत्रियों को धमकाया जा रहा है। जो लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है।

अन्य राज्यों से आई गाड़ियों की नहीं ली जा रही तलाशी

माहरा ने पत्र में बताया कि केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में 20 नवंबर को उपचुनाव होना है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के आदेश पर जहां स्थानीय लोगों की गाड़ियों की सघन तलाशी ली जा रही है। वहीं भाजपा नेताओं और अन्य राज्यों से आई गाड़ियों की तलाशी नहीं ली जा रही है। इन गाड़ियों में भाजपा के चुनावी पोस्टर लगे हुए हैं. माहरा ने कहा कथित तौर पर इनमें शराब और धन का वितरण किया जा रहा है। लेकिन पुलिस और सरकारी मशीनरी द्वारा किसी भी कार्रवाई को अंजाम नहीं दिया जा रहा है।

भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने का बनाया जा रहा दबाव

करन माहरा ने आरोप लगाया की सीएम के चुनावी दौरे के दौरान आंगनबाड़ी और आशा कार्यकत्रियों पर भाजपा के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने का दबाव बनाया जा रहा है। माहरा ने चुनाव आयोग से निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए इन आरोपों की जांच करने और आदर्श चुनाव आचार संहिता के तहत सख्त कार्रवाई करने की अपील की है उन्होंने ये भी मांग की है कि मतदान तिथि तक बाहरी राज्यों से आने वाली गाड़ियों को विधानसभा क्षेत्र में प्रतिबंधित किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here