पीएम मोदी के आगमन से पहले बर्फबारी से हुआ बाबा का श्रृंगार
चंादी की तरह चमक रही केदारनाथ धाम की पहाड़ियां
बर्फबारी का आनंद उठा रहे है देश-विदेश से आये तीर्थयात्री
कल पीएम मोदी पहुंचेंगे केदारनाथ, तैयारियों में जुटा है प्रशासन

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में एक बार फिर से बर्फबारी शुरू हो गई है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कल धाम में पहुंचना है और इससे पहले बर्फबारी ने बाबा का श्रृंगार कर दिया है। केदारनाथ की पहाड़ियां चांदी की तरह चमक रही हैं, जबकि धाम में तीर्थयात्री बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। पीएम के आगमन से पहले धाम में बर्फबारी को शुभ माना जा रहा है।
बता दें कि 21 अक्टूबर यानि कल देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं।

नरेंद्र मोदी अपने कार्यकाल में छटवीं बार केदारनाथ धाम आएंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर केदारनाथ धाम में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पीएम शुक्रवार सुबह 8 बजे केदारनाथ धाम पहुंचेंगे, जबकि साढ़े 8 बजे मंदिर परिसर में पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ऐसे अकेले प्रधानमंत्री हैं, जो अपने कार्यकाल में छटवीं बार केदारनाथ धाम आ रहे हैं।

पीएम के केदारनाथ आने को लेकर सम्पूर्ण केदारघाटी, रुद्रप्रयाग जनपद के साथ ही उत्तराखंड में खुशी की लहर है। प्रधानमंत्री केदारनाथ धाम में रुद्राभिषेक पूजा-अर्चना करेंगे। आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल में भी पूजा करेंगे। इसके बाद पीएम रोप-वे परियोजना का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर केदारनाथ में उत्तराखंड शासन के अधिकारी, प्रशासन, पुलिस के साथ ही कई विशेष सुरक्षाकर्मी वीवीआईपी ड्यूटी में तैनात हैं। प्रधानमंत्री के केदारनाथ आने से यहां के विकास की उम्मीद को लेकर भी लोगों में उत्सुकता है।

पीएम मोदी के केदारनाथ आगमन को लेकर जहां तैयारियां जोरो-शोरों से की जा रही हैं, वहीं केदारनाथ धाम में बर्फबारी भी शुरू हो गई है। पीएम के आगमन से पहले धाम में बर्फबारी को शुभ माना जा रहा है। धाम की पहाड़ियों में तो हर रोज बर्फबारी हो रही है, लेकिन धाम में बारिश के साथ ही बर्फबारी हो रही है, जिसका आनंद देश-विदेश से आने वाले यात्री उठा रहे हैं। केदारनाथ धाम में पीएम के आगमन को लेकर मंदिर को दस कुंतल कई तरह के फूलों से सजाया गया है, जबकि रंग-बिरंगी लाइटें भी लगाई गई हैं। इसके अलावा पीएम जिस वाहन में सवार होकर केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यो का निरीक्षण करेंगे। उसको भी फूलों से सजाया गया है। अब केदारपुरी को पीएम मोदी के आने का इंतजार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here