तिलवाड़ा: केदारनाथ राष्टीय राजमार्ग पर रामपुर में बाइक फिसल कर दो लोग घायल हो गए।केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामपुर पिछले कुछ माह से एक्सीडेंटल जोन बनता जा रहा है पिछले माह ही इस ज़ोन पर एक बाईक सवार की दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया था।आज शुक्रवार सांय फिर से एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शिर्यो के अनुसार ढाई बजे के लगभग तेज गति से आ रही बाइक अचानक सड़क पर रपट गई जिससे बाइक सवार तिलवाड़ा निवासी अनिक नेगी पुत्र मनवर नेगी उम्र18 वर्ष और उच्चादूँगी निवासी विजेंद्र सिंह पुत्र शिशुपाल सिंह घायल हो गए।स्थानीय निवासियों द्वारा आपातकालीन पुलिस सेवा112 को इस हादसे की सूचना दी गई ।जिसके बाद पुलिस द्वारा घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि लाया गया ।बाइक सवार अनीक नेगी के हाथ पांव पर गहरी चोटे लगी है।जिसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।वही विजेंदर सिंह का प्राथमिक उपचार किया गया है ,जिसकी हालत संतोषजनक है।