रुद्रप्रयाग। केदारनाथ में क्रिस्टल का हेली का रूडल हुआ ख़राब,
पायलट ने की इमरजेंसी लेंडिग,
बाल बाल बचे यात्री,
केदारनाथ में हेलीकॉप्टर दुर्घटना ग्रस्त होने से बाल बाल बचा।
केदारनाथ।। क्रिस्टल हेली सेवा ने आज सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरी ।धाम में पहुंचते ही हेली में कुछ तकनीकी खराबी होने से हेलीपेड़ से 100 मीटर दूरी पर पायलेट को एमर्जेशी लेडिंग करनी पड़ती। क्रिस्टल एवेशियन में 6 यात्री सवार थे पायलेट की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया हैऔर सभी यात्री सुरक्षित बच गए ।