रुद्रप्रयाग ।
श्री केदारनाथ मन्दिर परिसर की Youtuber/Instagarm Influncer द्वारा धार्मिक भावनाओं के विपरीत बनाये जा रहे यूट्यूब शॉर्ट / वीडियो / इंस्टाग्राम रीलस् के संबंध में बीकेटीसी ने बड़ा निर्णय लिया है।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति, श्री केदारनाथ धाम के कार्यधिकारी ने पुलिस को पत्र लिखते हुए कहा कि उपरोक्त विषयक अवगत कराना है श्री केदारनाथ मन्दिर परिक्षेत्रान्तर्गत कुछ Youtuber/Instagarm Influncer द्वारा धार्मिक भावनाओं के विपरीत यूट्यूब शॉर्ट / वीडियो/ इंस्टाग्राम रीलस् बनाई जा रही हैं, जिस कारण यात्रा पर आये तीर्थयात्रियों के साथ देश-विदेश में रहने वाले हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है तथा इस सम्बन्ध में उनकी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं।
केदारनाथ परिक्षेत्रान्तर्गत धार्मिक भावनाओं के विपरीत यूट्यूब शॉर्ट / वीडियो / इंस्टाग्राम रीलस् बनाने वालों पर कठोर निगरानी रखते हुए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। ताकि इस प्रकार का कृत्य घटित न होने पाये