पीसीसी सदस्य आनंद सिंह रावत के आवास पर हुई कांग्रेस जनों की एक बैठक।
पार्टी नगर निकाय वह लोकसभा चुनाव के लिए तैयार*

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी एक दिवसीय दौरे पर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने को ऊखीमठ पहुंचे जहां पर पार्टी की वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं से उनका स्वागत किया गया पीसीसी सदस्य आनंद सिंह रावत के निवास पर हुई एक बैठक में आगामी नगर निकाय व लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं से जुटने का आह्वान किया गया बैठक में चर्चा के दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की जिस प्रकार आज के दौर में भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार गरीब वर्ग का उत्पीड़न कर रही है उसके खिलाफ आवाज उठाने का समय आ गया है साथ ही सुप्रीम कोर्ट की आड़ में गरीबों के खोकों को अतिक्रमण के नाम पर जगह-जगह तोड़ा जा रहा है उन्होंने कहा राज्य में सरकार आपदा से हुए नुकसान की भरपाई भी नहीं कर पा रही है कई सड़क आज भी बंद पड़ी है राज्य में अफसर शाही हावी हो चुकी है जिसके चलते सभी विकास कार्य ज्यों के त्यों खड़े हैं राज्य में भ्रष्टाचार का बोलबाला बढ़ गया है उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि अब भाजपा को जवाब देने का वक्त आ गया है राज्य में नगर निकाय व लोकसभा चुनाव सर पर हैं इसलिए कार्यकर्ता जी जान से जन समस्याओं को प्रमुख रूप से उठाने में जुट जाए जिससे भाजपा सरकार को करारी चोट पहुंचाई जा सके
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीसीसी सदस्य आनंद सिंह रावत ने कहा कांग्रेस जन् मुद्दों पर सड़क पर उतरकर जनता के हितों की रक्षा के लिए हमेशा आगे रही है उन्होंने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस के पूर्व में किए गए संघर्षो की याद दिलाते हुए कहा कि फिर आज एक बार वही वक्त आ गया है जब पार्टी कार्यकर्ताओं को एक बड़ा संघर्ष जनहित में करना होगा और भाजपा सरकारों को उखाड़ फेंकने के लिए त्याग व तपस्या करनी होगी तभी जाकर पार्टी दोबारा सत्ता में वापसी करेगी
इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र सिंह पुस्पवाण अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप उखियाल जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बसंती रावत संतलाल कुलदीप कुमार शकुंतला देवी हम सूर्य लाल दिनेश सिंह दिलबर सिंह धर्मेंद्र पुस्पवान के अलावा कोई पार्टी कार्यकर्ता बैठक में मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here