सीतापुर(केदारनाथ)।श्री केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा का आज दसवें दिन में कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा व वरिष्ठ कांग्रेसजन द्वारा निर्णय लिया गया की केदारनाथ मैं आयी आपदा में सहयोग कर मार्ग खुलवाने व आपदा पीड़ितो को सहयोग करेंगे। श्री केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा केदारनाथ मार्ग सुचारु होने के उपरांत पुनः सुरू होगी। जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता, नीरज तिवारी ने बताया केदारनाथ में कल्पना से भी ज़्यादा दुर्घटना हुई है आसमान में लगातार अनेकों हेलीकॉप्टर रेस्क्यू में देखे जा सकते है
कई परिवार रोते बिलखते नज़र आ रहे है रेस्क्यू कर लोगो को एम्बुलेंस नियत स्थान में पहूँचा रही है सैकड़ों लोगो का अभी भी अता पता नहीं है, तिवारी ने बताया केदारनाथ जी के दर्शन करने गए सैकड़ों श्रद्धालुओं की गाड़ियां कई दिनों से होटल व पार्किंग में खड़ी है श्रद्धालुओं का लौट कर नहीं आना चिंता का विषय है, केदारनाथ पैदल मार्ग कई किलोमीटर बह चुका है
सरकार के इंतज़ाम नाकाफी है न राहत कैम्प न दवाईया रेस्क्यू युद्ध स्तर पर होना चाहिए सरकार असफल साबित हुई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here