रूद्रप्रयाग ।केदारनाथ पैदल मार्ग पर देर रात को बादल फटने की घटना आ रही है सामने।
बादल फटने से 2 से ज्यादा लोगो की दबने की सूचना।
रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना।

https://we.tl/t-362NsH6JJk

केदारनाथ पैदल मार्ग बड़ी लिनचोली में भूस्खलन की चपेट में आया नेपाली मूल का व्यक्ति।

केदारघाटी में दो सप्ताह के अंतर्गत चौथी बार आई भूस्खलन की घटना सामने ।

अब तक 31 लोग भूस्खलन में गंवाई अपनी जान।

Description:गौरीकुण्ड व केदारनाथ के बीच बड़ी लिनचोली में एक बार फिर से बादल व भूस्खलन की घटना सामने आई है।कल रात्रि को बड़ी लिनचोली के पास पहाड़ी से भूस्खलन होने से नेपाली बसावट पर आ गिरी ।जिसमे एक नेपाली परिवार दब गया ।परिवार के अन्य जनों को तो बाहर निकाला गया ।लेकिन परिबार का मुख्य मिट्टी में दब गया जिसे आपदा प्रबंधन टीम व पुलिस द्वारा मिट्टी में खोजबीन कर बाहर निकाला गया ।केदारनाथ क्षेत में दो सप्ताह में ये चौथी घटना सामने आई है ।अबतक भूस्खलन की घटनाओं में 31 व्यक्तियों ने अपनी जान गंवाई है ।
कल देर रात को हुई भूस्खलन की
घटना पर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि लिंचोली क्षेत्र अंतर्गत रविवार रात्रि 14 अगस्त 2023 की प्रातः अतिवृष्टि होने के कारण खाली कैंप से पहाड़ी की तरफ गधेरे में नेपाली बसावट में मलवा आने से कपिल बहादुर पुत्र कालू बहादुर उम्र 27 वर्ष सुखद कैलाली आंचल शेती नेपाल की मलबे में दबने की सूचना हरीश बहादुर पुत्र कर्ण बहादुर ग्राम सुखड, जिला कैलाली, आंचल सेती,(ससुर) जिस पर समयक पुलिस बल के साथ रेस्क्यू टीम द्बारा मौके से उपरोक्त व्यक्ति को ढूंढा गया जो मृत अवस्था में मलवे में दवा पाया गया जो अपने बच्चों और पत्नी के साथ अस्थाई टेंट में सोया था। बाकी सभी परिजन सुरक्षित किए गए मृतक को उसके परिजनों के समक्ष आवश्यक कार्रवाई हेतु थाना सोनप्रयाग भिजवाया जा रहा है

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here