केदारनाथ :
हाल ही में बद्री–केदार समिति ने केदारनाथ गर्भगृह में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पूर्ण रूप से बंधित किया था इतना ही नहीं केदारनाथ परिसर में भी एक कप्लस द्वारा प्रपोज की वीडियो सामने आने के बाद परिसर में भी फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी को बैन किया गया था और इसके लिए विधिसम्मत दंडात्मक कार्रवाई की बात भी बद्री–केदार समिति ने अपने जारी किए फरमान में की थी लेकिन केदारनाथ गर्भगृह का एक फोटो जो तमाम सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है सवाल उठ रहे है जो फोटो एक बार फिर से गर्वगृह खिंच कर वायरल हो रही है उसकी स्वीकृत किसने दी यदि नही दी तो फिर फोटोग्राफी पर बद्री केदार समिति ने क्या कार्यवाही की है ।क्या आम और खास के लिए मन्दिर समिति ने अलग अलग नियम बनाये है इन्ही सब पर बद्री–केदार समिति के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने खासा तंज़ कसा है गोदियाल की मानें तो रसूखदार लोग वहां कैमरा ले जाते हैं फोटो और वीडियोग्राफी करते हैं इसका ज़िम्मेदार आखिर कौन है, राज्य सरकार और बद्री केदार मंदिर समिति की इस पर पूरी जवाबदेही बनती है ….आपको बता दें कि केदारनाथ गर्भगृह से आई ताज़ी तस्वीर गुजरात के मशहूर कथावाचक मोरारी बापू की है जिस पर फिर से नए विवाद ने जन्म ले लिया है। बहरहाल, इस पर अभी बद्री–केदार मंदिर समिति अपना कोई स्टैंड क्लियर नहीं किया है।