गौरीकुंड।। आगामी यात्रा की तैयारियों के लिए जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग ने श्री केदारनाथ धाम यात्रा को सुव्यवस्थित एवं सुगम बनाने के लिए खुद इन दिनों मौके पर डटे हुए हैं। लगातार केदारनाथ यात्रा मार्ग के महत्वपूर्ण पड़ावों का निरीक्षण करने के साथ ही यात्रा को सफल बनाने के लिए यात्रा से जुड़े सभी लोगों से सुझाव लेते हुए सुझावों पर अमल भी करवा रहे हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शनिवार देर रात तक सोनप्रयाग मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाने एवं विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। बाजार में बेतरतीब तरीके से लगे सभी निष्प्रयोजित साइन बोर्ड, प्लास्टिक कचड़ा सहित बोल्डर एवं पत्थरों को साफ कर मौके से जिला पंचायत के वाहनों में उठाकर निस्तारित किया गया।
जिलाधिकारी ने पुलिस एवं संबंधित विभागों
को दो टूक कहा कि सोनप्रयाग श्री केदारनाथ धाम यात्रा की दृष्टिगत महत्पूर्ण केंद्र है ऐसे में यहां स्वच्छता एवं अन्य सुविधाओं में कोई कमी न रहे। उन्होंने पार्किंग से लेकर पुलिस बैरियर तक लगे सभी निष्प्रयोजित साइन बोर्ड हटवा कर निस्तारित करवाने के निर्देश देते हुए खुद देर रात तक यहां अपने सामने सभी कार्य करवाए। साथ ही सड़क के दोनों तरफ पड़ी निष्प्रयोजित सामाग्री हटवाते हुए यहां दोनों तरफ 10 मई से पहले इंटरलॉकिंग करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सड़क के दोनों तरफ अवैध रूप से
इसके अलावा यहां अनियमित पार्किंग किसी भी हाल में न लगने देने के निर्देश दिए। वहीं रोड़ के किनारे अवैध रूप से पड़ी निर्माण सामाग्री भी हटवाते हुए किसी भी हाल में रोड़ किनारे निर्माण सामाग्री न पड़ी रहे इस पर लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए।
*जिलाधिकारी की देखरेख में कब्जे से हटाई 12 दुकानें*
जिलाधिकारी की देखरेख में सोनप्रयाग स्थिति जिला प्रशासन की बिल्डिंग से 12 कमरों को कब्जा मुक्त भी कराया गया। उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल शुक्ला ने बिल्डिंग की हर दुकान एवं हॉल के आवंटन के दस्तावेजों का सत्यापन किया। जिन कमरों के आवंटन के दस्तावेज लोगों के पास नहीं मिले उनका समान कमरों से बाहर करते हुए कब्जा मुक्त कराया गया। वहीं जिन लोगों के पास दस्तावेज ठीक पाए गए उन्हें दुकानों का रखरखाव उचित तरीके से करने को कहा गया।