ग्यारवें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ के कपाट 25 अप्रैल मेष लग्न सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर खोल दिये जायेंगे ।
रुद्रप्रयाग ।आज महाशिवरात्रि के पर्व पर बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि घोषित हो गयी है ।ग्यारवें ज्योतिर्लिंग भगवान शिव के कपाट 25 अप्रैल सुबह 6 बजकर 30 मिनट
आम श्रदालुओ के लिये खोल दिये जायेंगे ।
बाबा केदारनाथ की पंचमुखी चलविग्रह डोली अपने शीतकालीन गद्दी स्थल ओम्कारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से 21 अप्रैल को अपने हिमालय धाम को प्रस्थान करेगी ।बाबा की डोली चल विग्रह डोली प्रथम पड़ाव यानी 21 अप्रैल को काशी विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी को पहुंचेगी।
दुतीय पड़ाव 22 अप्रेल को फाटा व तीसरे पड़ाव 23 अप्रैल को गौरीकुण्ड के गोरिमाई में रात्रि विश्राम करेगी।24 अप्रैल को सुबह गौरी माई मन्दिर गौरीकुण्ड से 19 किलोमीटर पैदल चल कर रात्रि विश्राम अपने धाम केदारनाथ पहुंचेगी।25 अप्रैल मेष लग्न में सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर बाबा के कपाट 6 माह के लिये आम श्रदालुओ के लिए खोल दिये जायेंगे।उत्तराखण्ड में चारा धामो के कपाट खुलने की आज विधिवत तिथि तय हो चुकी है ।
गंगोत्री व यमनोत्री की 22 अप्रैल को खुलेंगे कपाट।
केदारनाथ के 25 अप्रैल को खुलेंगे कपाट।
बद्रीनाथ के 27 अप्रैल को खुलेंगे कपाट।