108 स्वामी सच्चिदानंद वेदभवन संस्कृत महाविद्यालय रुद्रप्रयाग में भगवान केदारनाथ जी के राहुल श्री श्री श्री 1008 वैराग्य सिहासनाधीश्वेवर भीमाशंकर लिंग एवं पंच केदारों के पुजारी श्री शिव शंकर लिंग श्री वामेश लिंग एवं श्री शिव लिंग के आगमन पर महाविद्यालय के छात्रों मंत्रोउच्चार के साथ स्वागत किया। वही कार्यक्रम में रुद्रप्रयाग विधायक श्री भरत सिंह चौधरी के द्वारा भी स्वागत किया गया।
इस अवसर पर विधायक भरत चौधरी ने कहा की यह सौभाग्य की बात है, की भगवान केदारनाथ के राहुल रुद्रनाथ की धरती पर आए है। उनका अतिथि सत्कार करने करने का सौभाग्य मिला है। इसके लिए उनके द्वारा महाविद्यालय परिवार को बधाई दी। वहीं कार्यक्रम के आयोजक महाविद्यालय के प्राचार्य श्री भानुप्रकाश देवली द्वारा अभिन्दन पत्र अंगवस्त्र श्री केदारनाथ के राहुल को भेंट किया।
वही केदारनाथ राहुल श्री भीमाशंकर लिंग द्वारा सभी को प्रसाद वितरण किया एवं छात्रों को संबोधित करते हुए उनको वेदों एवं मठों की जानकारी से अवगत कराते हुए सनातन संस्कृति निरन्तर आगे बढ़ाने के लिए कार्य करने को कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि वो अपने स्तर से संस्कृत महाविद्यालय में छात्रावास में छात्रों के लिए हर साल 10 कुन्तल चावल देंगे। इस अवसर पर कोटेश्वर महंत श्री शिवानंद गिरी महाराज जी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री महावीर पंवार , श्री भूपेंद्र भंडारी श्री जय प्रकाश गौड़ , सभासद श्री सुरेंद्र रावत, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री विकास डिमरी, शशिभूषण बमोला, सुखदेव प्रसाद सिलोड़ी, देवी प्रसाद नौटियाल, कुलदीप डिमरी, प्रवीण कुमार सती , मनोज नौटियाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।